Trending

Yamaha Rx 100: बाइक के रिलॉन्च की हो रही चर्चा ,क्या पहले जैसी होगी बात?

Rx 100 होती है तो मोटरसाइकिल में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके इंजन को पोलूशन नॉर्म्स के तहत पूरी तरह से रीडिजाइन करना होगा साथ ही इसकी पावर को बढ़ाना पड़ सकता है।

नई दिल्ली । किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना यामाहा RX 100 का अचानक प्रोडक्शन बंद होने पर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर यह मोटरसाइकिल चर्चा में आ रही है दरअसल यामाहा को एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी बेहद दिलचस्प है लेकिन अब इसके रीलॉन्च की चर्चा है और इस बात को यामाहा ने भी माना है कि वह इस मोटरसाइकिल के नए मॉडल पर काम कर रहे हैं जल्द ही इस को लॉन्च भी किया जाएगा।

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या RX 100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी या किसी नए हंड्रेड सीसी की बाइक की तरफ केवल एवरेज ड्रिवन बाइक बनकर गुमनामी में रह जाएंगी आइए जानते हैं इसके बारे में

आखिर क्यों बंद हुई RX 100 यामाहा की टू स्ट्रोक बाइक में से RX 100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच यह है कि इस टू स्ट्रोक बाइक का प्रोडक्शन 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि यह पोलूशन नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही थी इसके बाद इसकी कई जनरेशन भी लांच की गई जिनमें से आरएक्ज जेड और आरएक्स 135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया

आइए जानते RX 100 की पॉपुलैरिटी का कारण

RX 100 उस दौर की सबसे कम माइलेज देने वाली बाइक थी उस दशक के समय में हीरो की सीडी 100 सीडी 100 एसएस हौंडा स्लिंग जैसी मोटरसाइकिल की जो अच्छा माइलेज देती थ लेकिन RX 100 शौकीन लोगों की पसंद थी उसका कारण था इसका डिसेंट राउंड हैडलाइट लुक स्लिम बॉडी लाइटवेट और जबरदस्त पिक अप टू स्ट्रोक बाइक्स में आरक्षण रेट का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था हालांकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आज की bike के मुकाबले काफी कम थी लेकिन इन्हीं बाइक को और आज की कई बाइक्स को पीछे छोड़ सकता है

ड्रैग रेसर्स की पहली पसंद

RX 100 आज भी इंडिया में ड्रैग रेसर्स की पहली पसंद है मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के साथ ही कुछ मोटे मोडिफिकेशन के साथ मोटरसाइकिल को ड्रैग रेसर्स यूज करते हैं इसका हल्का एलुमिनियम इंजन रेसर को स्पीड के साथ ही बैलेंस पोजीशन देता है

क्या होगा नई RX 100 में

यामहा इंडिया के चेयरमैन ईशान चिहाना ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंपनी RX 100 को फिर लॉन्च करने की योजना बना रही है लेकिन अब बड़ी बात यह है कि 2 स्ट्रोक RX 100 को कैसे लांच किया जाए आइए जाने क्या होंगे बदलाव

अब जब इंजन को पूरी ही तरह बदल दिया जाएगा तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पुरानी Rx100 की फीलिंग तो नहीं होंगी साथ ही इंजन के टू स्ट्रोक से फोर स्ट्रोक में बदलने के कारण मोटरसाइकिल का पंच कहीं ना कहीं खत्म होगा लेकिन Rx 100 फ्यूचरिस्टिक होंगी और आज के हिसाब से तैयार की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button