UP Crime News: मोदी योगी की तारीफ पर ड्राइवर हुआ गुस्सा,शादी से लौटने के दौरान दूल्हे के चाचा को कुचला,आरोपी गिरफ्तार

UP News : उत्तरप्रदेश मिर्जापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव में राजनीति की चर्चा से नाराज ड्राइवर की नई बोलेरो गाड़ी से कुचल कर अधेड़ शक्स की हत्या करने के बाद फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे से क्षेत्राधिकारी नगर और अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादी समारोह से बोलेरो गाड़ी में 5 लोग बैठ कर लौट रहे थे इसी दौरान राजनीति को लेकर चर्चा हुई जिसमें ड्राइवर भी शामिल हुआ इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर के कुछ गरमा गरम हो गई बोलेरो में बैठे चार लोग अपने घर के आने पर उतर गए तो वहीं कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को जबरन गाड़ी से उतारा और जाने को कहा जब चाचा ने कहा कि ऐसे तुम्हें जाने नहीं दूंगा तो ड्राइवर ने गाड़ी चाचा के ऊपर चढ़ा दी और उन्हें रोंदते हुए चला गया जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।