Trending
Uorfi Javed : किया एक्सपेरिमेंट बनाया नया ड्रेस और सबको अपने लुक से दीवाना कर रही है

मॉडल उर्फी जावेद Uorfi Javed ने किया है अपनी ड्रेस पर एक नया एक्सपेरिमेंट आये दिन अपने अतरंगी कपड़ो के लिए जानी जाती है उर्फी जावेद। आमतौर पर लोग जिस तरह के कपडे पहनते है उसी के विपरीत उर्फी जावेद कुछ नया और अलग सा कपडा पहनती है ,जिसके लिए वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहती है।
अब हाल ही में उर्फी ने एक नया ड्रेस पहना है इस बार उर्फी ने हैंडबैग से अपनी नयी ड्रेस बनाई है जिसको वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोगो को दिखते जा रही है। उर्फी कभी टॉवेल से तो कभी तार से या फ्रूट से नहीं तो कुछ ऐसी चीज़ का ड्रेस पहनती है जिसका हम और आप सोच भी नहीं सकते है।
हैंडबैग से बनी ड्रेस में उर्फी बैग की चैन वाली पॉकेट से पैसे भी निकाल कर दिखा रही है। और कह है की मई बेताब हु इस ड्रेस को किसी पार्टी में पहनने के लिए।