SIP KYA HAI? WHAT IS SIP IN HINDI 2022

SIP investment in hindi 2022
हम अपने जीवन में कई तरह के सपने देखते हैं । WHAT IS SIP IN HINDI जैसे किसी का सपना एक लक्ज़री कार हो सकता है या किसी पॉश कॉलोनी में घर खरीदना हो सकता है या फिर अपने परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर जाना हो सकता है । हममे से बहुत लोग एक वित्तीय स्वतंत्रता वाला जीवन जीना चाहते हैं लेकिन ऐसी परिस्थिति तक पहुंचना मुश्किल लग सकता है । लेकिन बेहतर वित्तीय योजना और इन्वेस्टमेंट के सही तरीको की जानकारी हमें हमारे सपनो को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है ।
भविष्य में आपकी जिंदगी कैसी होनी चाहिए, आप यह आज स्वयं तय कर सकते हैं और इसके लिए आपको आज से ही बचत करनी है और उन पैसो को सही जगह पर निवेश करना है । इसके लिए निवेश का सबसे बेहतर माध्यम म्यूच्यूअल फण्ड है । आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके न केवल घर या गाड़ी बल्कि बच्चो की शिक्षा, उनकी शादी बल्कि लम्बी अवधी के निवेश जैसे रिटायरमेंट आदि जैसे लक्ष्य भी पूरे कर सकते हैं ।
SIP KYA HAI? WHAT IS SIP IN HINDI

म्यूच्यूअल फण्ड में कई प्रकार से निवेश किया जा सकता है , सबसे प्रचलित और लोकप्रिय तरीका सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) है क्योंकि हर व्यक्ति अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार हर महीने अपनी इनकम में से कुछ रकम निकालकर इसमें निवेश कर सकता है और लम्बे समय अंतराल में अपने सपने पूरे कर सकता है।
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये कम्पाउंडिंग के जबरदस्त लाभ का फायदा उठाया जा सकता है , यदि आप महीने की फिजूल खर्ची की आदत छोड़कर SIP को अपना लें तो कुछ समय बाद आप स्वयं चकित रह जायेंगे की आपके सपने धीरे धीरे पुरे होने लगे हैं ।
आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कैलकुलेट कर लें, यदि आवश्यकता हो तो किसी एक्सपर्ट ही सलाह लें की आपके लक्ष्य के लिए आपको कितनी बचत करनी होगी और फिर म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने निवेश करना शुरू कर दें ।
पांच साल में लक्ज़री कार का सपना पूरा कर सकते हैं
यदि आप इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट की सलाह लेकर ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड चुनते हैं जो सालाना कम से कम 10 प्रतिशत की दर से रिटर्न दे रहा हो तो आप 45000 रुपए का SIP करके पांच साल में लगभग 35 लाख रुपए की कार खरीद सकते हैं, आपको शायद आश्चर्य होगा किन्तु ऐसा कम्पाउंडिंग के जरिये संभव हो पता है ।
दस साल में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं
यदि आप ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड चुनते हैं जो की लगभग 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न दे रहा हो तो आप 45000 रुपए का SIP करके 10 साल में एक करोड़ रुपए का घर खरीद सकते हैं ।
बॉटम लाइन
यदि आपके सपने बड़े हैं और आप उन्हें जल्दी पूरा करना चाहते हैं तो आपको बचत और सही जगह पर निवेश करना होगा । पैसे खर्च करके हर महीने ई एम् आई चुकाने से बेहतर होगा ही आप पहले SIP करें और उससे मिलने वाले रिटर्न को अपनी सुख सुविधा पर खर्च करें । SIP की शुरुआत करने के लिए महीने के खर्च करने से पहले हर माह पहले निवेश करने वाला अमाउंट अलग कर लें उसके बाद बाकि पैसे को खर्च करें ।