Trending
Share News: 9000 करोड़ की मार्किट कैप वाली कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर शेयर में तूफान सी तेज़ी

olectra greentech को 10,000 करोड़ रूपए का आर्डर मिला है। महाराष्ट्र सरकार से 5150 इलेक्ट्रानिक बसों के लिए ये आर्डर मिला है.कंपनी की मार्किट महज 9000 करोड़ रूपए है।
Share News: फरवरी में शेयर का भाव 382रूपए पर पहुंच गया वही जुलाई में शेयर का भाव बढ़कर 1130 रूपए पर पहुंच गया वही जनवरी से जुलाई तक शेयर ने 130 फीसदी का रिटर्न दिया है तीन साल में शेयर ने 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है।
OLECTRA GREENTECH के मार्च तिमाही नतीजे शानदार रहे थे मुनाफा 18 करोड़ रूपए से बढ़कर 27.5 करोड़ रूपए हो गया आय 271.3 करोड़ रूपए हो गई EBITDA 32.1 करोड़ रूपए से बढ़कर 50 करोड़ रूपए हो गया EBITDA मार्जिन 11.8 % से बढ़कर 13.3 %हो गए।
.Disclamer:सलाह या विचार एक्सपर्ट के निजी विचार है हम इसके उतरदायी नहीं है। निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर राय ले।