Trending
School Holiday:1 से 12वी तक के छात्रों के लिए खुशखबरी, घोषित हुआ अवकाश ,इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद

School Holiday:स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है दरसल सरकारी और प्राइवेट स्कूल में नए सेशन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से केलिन्डर भी जारी किया गया है। इस बार स्कूल में कई महत्वपूर्ण अवकाश घोषित किय गए है इसके साथ ही नए कोर्स को भी इसमें शामिल किया गया है।
राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूल के सेशन शुरू हो गए है। नए सेशन को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किये अवकाश। जिसे कुल 240 दिन नए सत्र में कक्षाएं आयोजित की जाएगी जबकि 125 दिन की छुट्टिया होगी स्कूल में घोषित यह अवकाश सबसे ज़्यादा अक्टूबर और नवम्बर महीने में किये गए है।