Sapna Choudhary dancer: बदल गया है सपना चौधरी का लुक 3 घंटे के डांस के लिए लेती है मोटी फीस

कभी गुमनामी में डांस करने वाली सपना चौधरीsapna choudhary आज हरियाणा की पहचान बन चुकी है हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाली सपना चौधरी को पूरे 14 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों के दिलो-दिमाग से उनकी कुमारी कम होती ही नहीं दिन-ब-दिन बढ़ते ही जाती हैं
आज के समय में सपना चौधरी sapna choudhary को देश का बच्चा-बच्चा तक जानता है सपना युवाओं से लेकर बुजुर्गों सभी के बीच में काफी फेमस सिंगर और डांसर बन चुकी है सपना जब स्टेज पर चढ़कर ठुमके लगाती है तो फैंस दीवाने हो जाते हैं
पिछले 14 सालों से हरियाणा में कोई नाम गूंज रहा है तो वह सपना चौधरी sapna choudhary का है सालों में सपना के तेवर और डांस ना बदले हो लेकिन उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है सपना चौधरी sapna choudhary आज हरियाणा की पहचान बन चुकी है हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाली सपना चौधरी के पूरे 14 साल हो चुके हैं दर्शक आज भी सपना के गानों पर सीटियां बजाते हैं और जमकर ठुमके लगाते हैं सपना वही जादू आज भी बरकरार रख रही है कुछ अगर बदला है तो वह सपना का अंदाज और लुक समय के साथ सपना चौधरी के स्टाइल में काफी बदलाव आया है करियर की शुरुआत और आज की सपना को देखे तो दिन रात का फर्क नजर आता है सालों पहले सपना कुछ इस अंदाज में नजर आती थी बेहद सिंपल सा सूट सलवार बंधे हुए बाल कवि सिर पर दुपट्टा कर लेती तो कभी घुंघट अब जैसे-जैसे सपना शोहरत पाने लगी है सपना का स्टाइल भी निकलता जा रहा है कुछ सालों बाद सपना चौधरी पूरे बन ठन कर स्टेज पर पहुंचने लगी है सपना sapna choudhary खूबसूरत तो थी ही लेकिन जब खूबसूरती में उन्होंने स्टाइल का तड़का लगाया तो कमाल हो गया सपना के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे सपना आज स्टेज पर जाती है तो उनका स्टाइल ट्रेंड में आ जाता है फिर चाहे उनका अंदाज देसी हो या विदेशी।