Trending
कुंवारों लड़कों पर छाया Sapna chaudhary की अदाओं का जलवा, सूट में डांस कर काटा बवाल, हुआ हंगामा

हरियाणवी इंडस्ट्री (Hariyanvi Industry) में अपने डांस और अदाओं से अपनी पहचान बनाने वाली Sapna chaudhary आज किसी की मोहताज नहीं है। सपना को ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार किया जाता है। जब भी सपना डांस करती हैं, तो उन्हें देखने के लिए उनके Fans की भीड़ बेकाबू हो जाती है।

यही वजह है सपना आज लाखों दिलों पर राज करती है। जहां कहीं भी कोई फंक्शन या शादी होती है तो सपना के गाने खूब बजते है लोग इस पर खूब झूमते हुए नजर आते है। वहीं इस बीच सपना का एक गाना खूब वायरल हो रहा है। जिसे इंटरनेट पर बार- बार सर्च कर खूब देखा जा रहा है।