Trending

Royal Enfield: 350cc सेग्मेंट में रॉयल इनफील्ड का दबदबा! मई में क्लासिक, हंटर, बुलेट की जोरदार सेल

 भारत में एक तरफ लोग अच्छी माइलेज वाली हल्की टू व्हीलर खरीदना पसंद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत में 350 सीसी इंजन अर्थात मिडवेट साइज बाइक (Mid Weight Size Bike) भी चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 2023 के मई महीने में कुल 71336 यूनिट 350 सीसी मोटरसाइकिल (350cc Motorcycles Sales May 2023) की सेल्स हुई है. सबसे खास बात यह है, कि इस सेगमेंट में एक बार फिर रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) कंपनी की बादशाहत देखने को मिली है.

क्लासिक 350 मॉडल का दबदबा
आंकड़ों के मुताबिक 350 सीसी सेगमेंट में सबसे अधिक रॉयल इनफील्ड के क्लासिक 350 मॉडल की सेल हुई है. मई 2023 में क्लासिक 350 के 26350 यूनिट का सेल हुआ है. मई 2022 में इसके कुल 29959 यूनिट का सेल हुआ था. अप्रैल 2023 में इसके कुल 26781 यूनिट का सेल हुआ था.

मंथली आधार पर हंटर 350 मॉडल की जबरदस्त सेल
दूसरे पायदान पर हंटर 350 मॉडल रही है. आंकड़ों के मुताबिक 2023 के मई महीने में 18869 यूनिट का सेल हुआ है. अप्रैल 2023 में इसके कुल 15799 यूनिट की दमदार से हुई थी. अर्थात महीने दर महीने के आधार पर यहां पर 19 फ़ीसदी की ग्रोथ देखी गई है.

बुलेट 350cc का जलवा जारी
तीसरे पायदान पर बुलेट 350cc रही है. मई 2023 के आंकड़ों के मुताबिक 8314 यूनिट का सेल हुआ था. अप्रैल 2023 में कुल 8399 यूनिट का सेल हुआ था. 2022 के मई महीने के दौरान इसके कुल 6958 यूनिट का सेल हुआ था. साल दर साल के आधार पर देखें तो यहां पर करीब 19 फ़ीसदी से अधिक की ग्रोथ दिखाई देती है.

Meteor 350 सीसी भी खूब बिका
चौथे पायदान पर भी रॉयल इनफील्ड का मॉडल है. मई 2023 के आंकड़ों के मुताबिक Meteor 350 सीसी के 7024 यूनिट का सेल हुआ था. अप्रैल 2023 में इसके कुल 7598 यूनिट का सेल हुआ था. वहीं मई 2022 में इसके कुल 8209 यूनिट का सेल हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button