Rice In Skin Care: ग्लास स्किन पाना चाहती है तो चेहरे पर ऐसे लगाना शुरू कर दीजिए चावल चमकदार और निखरी दिखेंगी त्वचा

Rice In Skin Care:
korean skin care की माने तो स्किन केयर में कई अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे त्वचा निखरी और बेदाग दिखाई देती है। आजकल ग्लास स्किन पाने का खूब ट्रेंड चल रहा है ग्लास स्किन जिसमें त्वचा पर कांच की चमक और निखार नजर आता है ग्लास स्किन दिलाने का दावा करने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स की बाजार में कमी नहीं है लेकिन जब घर में ही ग्लास स्किन पाई जा सकती है तो महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे क्यों खर्च करना असल में चावल को चेहरे पर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है तो कोरियन क्लास स्कीन पाई जा सकती है जानिए इसके लिए स्किन केयर में कैसे करें चावल को शामिल।
चावल का स्क्रब
चेहरे पर चावल का स्क्रब इस्तेमाल करें यह एक्सफोलिएट होता है। चावल एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह असर दिखाता है इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच चावल के आटे में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे चेहरे पर एक से डेढ़ मिनट मिलने के बाद चेहरा धो लें स्किन साफ और निखरी नजर आने लगेगी।