TrendingSarkari Yojana

50 रुपये में प्लास्टिक वाला PVC Aadhar Card घर बैठे ऑर्डर करें, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

PVC Aadhar Card online order kaise kare 2022

दोस्तों हम जिस चीज के बारे में जानते हैं उसके बारे में कंफ्यूज नहीं होते लेकिन जिस चीज को पहली बार देखते या सुनते हैं उसके बारे में जानने की इक्षा हमारे मन में जरूर उठती है, ठीक ऐसे ही था जब मैंने पहली बार किसी शख्स के हाथ में प्लास्टिक का आधार कार्ड देखा था उससे पहले तक मैं सिर्फ कागज पर प्रिंट आधार कार्ड, जिसपर लेमिनेशन करवाया रहता है उसके बारे में जनता था।

प्लास्टिक का आधार कार्ड जिसे Aadhaar PVC Card भी कहते हैं मैंने शुरू में सोचा की ये जरूर इसने किसी को आर्डर देकर बनवाया होगा लेकिन जब मैंने इस बारे में अपने दोस्त जो की CSC सेंटर चलते हैं पूछा तो उन्होंने कहा की अनीस भाई ! ये तो आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट से Online Order करके मंगवा सकते हैं और वो भी मात्र 50 रूपये देकर। फिर मैंने सोचा की क्यों न इसके बारे में और जानकारी जुटाकर अपने भाईयों शेयर किया जाये। तो दोस्तों चलिए जानते हैं Aadhaar PVC Card सम्बंधित कुछ जानकारी के बारे में।

PVC Aadhar Card आधार कार्ड क्या होता है?

Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा, अपने नागरिको के लिए जारी किया गया एक पहचान पत्र है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। यह 12 अंकों का पहचान पत्र भारत में किसी भी जगह पर व्यक्ति की पहचान और उसके निवास को बताता है यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
एक व्यक्ति का केवल एक ही आधार कार्ड होता है, जिसमे वह नाम, पता, जन्म-तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि में संशोधन तो करवा सकता है लेकिन अपने आधार पर छपे 12 अंक के नंबर को नहीं बदलवा सकता।

क्या Aadhaar PVC Card रखना आवश्यक है?

PVC Aadhar card online order kaise kare 2022
Credit-canva

Aadhar PVC card प्लास्टिक का बना होता है इसलिए दूसरे पदार्थों से बने आधार की तुलना में ये काफी मजबूत और रखने में आसान होता है बाकि आधार कार्ड चाहे पोस्ट द्वारा मिला हो, या आपने आधार कार्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया हो या आपके पास PVC कार्ड हो, सबमे आपका नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, पता, क्यूआर कोड और 12 अंको का विशेष पहचान संख्या होती है। इसलिए यदि आपके पास ढेर सारे आधार कार्ड है तो इसमें कोई दिक्क्त की बात नहीं है, लगेगा सिर्फ एक ही।

Aadhar PVC card में PVC का फुल फॉर्म क्या है?

UIDAI द्वारा आधार का लेटेस्ट मॉडल ‘आधार PVC कार्ड’ है। यह आधार पॉलीविनायल क्लोराइड {Polyvinyl Chloride (PVC)} नामक प्लास्टिक पर प्रिंट होता है इसलिए इसे पी० वी० सी० कार्ड भी कहते हैं।

अपने मोबाइल फ़ोन से PVC Aadhar Card कैसे आर्डर करें?

सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र से Uidai.gov.in सर्च करना है। या फिर यहाँ क्लिक करें – Aadhar Official Website
अब आपके सामने आधार का आधिकरिक वेबसाइट open हो जायेगा।
आपको Get Aadhar के निचे Order Aadhaar PVC Card पर ओके करना होगा
अब यहाँ आप जिस आधार का PVC आर्डर करना चाहते हैं उसका 12 अंकों का नंबर और नीचे लिखा Security Code डालना होगा।
यदि आपका नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है तो ‘My Mobile number is not rejistered’ वाले बॉक्स को टिक कर दीजिये।
टिक करते ही आपसे non-rejisterd मोबाइल नंबर डालने को कहेगा। यहाँ आपके पास जो मोबाइल नंबर हो वही डालें क्युकी उस नंबर पर एक OTP जायेगा।

PVC Aadhar Card Full Details

OTP सबसे निचे Enter OTP वाले बॉक्स में लिखिए और Submit पर ओके कीजिये।
यदि आपने अपना रजिस्टर्ड नंबर डाला होगा तब OTP डालने के बाद आपको आपके आधार का प्रीव्यू दिखेगा, यदि आपने non-rejisterd मोबाइल नंबर डाला होगा तब आपको प्रीव्यू नहीं दिखेगा।
अब आपको Make Payment का ऑप्शन दिखेगा, उसपर ओके कीजिये।
अब यहाँ पर आपसे payment option चुनने के लिए कहेगा। यहाँ आप ATM के द्वारा, Net Banking के द्वारा अथवा UPI apps (Google Pay, Phone Pe, BHIM, Paytm, Amazon Pay) की सहायता से भी 50 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं की इस पोस्ट के द्वारा आपकी मदद हुई होगी। बाकि अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो प्लीज पेज को अपने दोस्तों और जरूरतमंदों से शेयर जरूर करें, क्या पता किसी की मदद हो जाये। धन्यवाद !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button