PM Kisan: देश के किसानो के लिए अपडेट ,खाते में आएंगे 2000 – 2000 जुलाई में इस दिन जारी हो सकती है 14वी किश्त ,किसे मिलेगा लाभ।

PM Kisan:योजना के तहत पहली किश्त अप्रैल और जुलाई के बिच में जारी होती है और दूसरी किश्त अगस्त से लेकर नवम्बर के बिच में जारी होती है तीसरी किश्त दिसम्बर माह से मार्च में दी जाती है। ऐसे में सम्भावना है की 14वी किश्त जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी जारी हो सकती है।
दरसल पीएम किसान योजना से जुड़े किसानो को अब ताज 13 किस्तों का लाभ मिल चूका है स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 27 फरवरी को 13 वी क़िस्त डिबिटी के माध्यम से जारी की थी। इसके बाद किसानो को 14वी किश्त का बेसबरी से इंतजार है।
लेकिन अब 14 वी किश्त कब ?
बात करते है इस योजना की 14 वी किश्त की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस सावन माह में 14 वी किश्त कभी भी जारी हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है की अगले हफ्ते तक 15 जुलाई तक पीएम मोदी सभी किसानो के खातों में 2000 -2000 रूपए ट्रांसफर हो सकते है।