PF पैसा कैसे निकाले 2022 । PF paisa withdrawl Kaise kare 2022

PF paisa Kaise nikale, PF paisa withdrawl Kaise kare
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये पोस्ट में, तो दोस्तों आज कि इस पोस्ट पर जानेंगे कि पीएफ का पैसा कैसे देखते हैं और पीएफ का पेंशन कैसे निकलेगा जी हां दोस्तों यदि आप भी employ है चाहे government या private से है और आप सोच रहे हैं कि पीएफ का पैसा कैसे निकाल तो आज का यह Article आपके लिए काफी ज्यादा है helpful साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
PF क्या है
यदि आपको pf के बारे में पता है तो ठीक है अगर नहीं पता है तो चले जानते हैं आखिर pf क्या होता है pf और EPFO दोनों को एक ही नाम से जाना जाता है चाहें आप pf बोल सकते हैं या फिर EPFO कह सकते हैं pf सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाएं हैं किसी भी कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है उन सभी कंपनियों में कर्मचारियों के हर महीने कुछ पैसे provident fund के रूप में deduct किये जाते हैं। और फिर जब employ कंपनी से रिटारमेंट या नौकरी छोड़ते हैं तो उस समय employ को pf के रूप में डबल पैसा दिया जाता है।
PF paisa Kaise nikale, pf paisa withdrawl Kaise kare

यदि आप साइबर कैफे वाले हैं तो आप किसी भी कस्टमर का पीएफ निकाल कर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं अगर आप employ हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से pf पैसा निकाल सकते हैं आप लोगों को पता नहीं होगा कि पहले के समय में ऐसा कुछ भी तरीका नहीं था जिससे कि हम घर बैठे पीएफ का पैसा निकाल सके, लेकिन आज के समय में घर बैठे अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए सबकुछ online हो गया हैं, अगर आज आप pf के लिए claim करते है तो एक सप्ताह से दस दिन के अंदर आपके बैंक account में पैसे आ जाते हैं। अब तो ऐसा भी हो चुका है कि आप pf advance के लिए भी claim कर सकते हैं। यदि आप बीमार है या फिर कुछ ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप pf advance के लिए claim कर सकते हैं।
PF पैसा निकालने के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स
आपके uan number पता होना चाहिये
आपके पास pancard होना जरूरी हैं।
Adhar card में mobile number होना चाहिये
PF ka paisa kaise nikale
यदि आप भी employ है और आप चाहते हैं कि घर बैठे पैसा कैसे निकाले तो आज मैं आपको इनके बारे में विस्तार से बताएंगे उससे पहले आप इस पोस्ट को एक बार स्टेप बाय स्टेप जरूर पढ़ लें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको pf से पैसा कैसे निकाले के बारे में विस्तार से बता चुके हैं ताकि आपको आगे चलके किसी भी तरह का दिक्कत ना आए।
Follow The Steps :-
Step 1 :- सबसे पहले epfo की website को open करे।
Step 2 :- UAN number और password तथा Captcha डाल कर sign in पर क्लिक करें।
Step 3 :- Log in होने के बाद आपके सामने पांच कैटेगरी दिखाई देंगे जैसे कि
Pf पैसा निकालने के लिए सबसे पहले इंपोर्टेंट है कि आपको kyc update करना, यानी अपने डॉक्यूमेंट को kyc करना होता है जैसे कि pancard, adharcard, bank detail. यदि आपने उन सभी documents का kyc किया हुआ है तो ठीक है यदि नहीं किये हैं तो आपको kyc option पर click करके kyc कर ले।
Step 4 :– PF या EPFO पैसा निकालने के लिए online services कैटेगरी के option पर click करें इसके बाद claim Form31,19,10C,10D पर click करे।
Step 5 :- अब आपके सामने एक Form खुलेगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।
Step 6 :– From में आपको अपना bank account verify करना होता है इसके लिए आपको Enter bank account number पर click करके अपना बैंक account डालकर verify पर click करे।
Step 7 :– अब आपके सामने एक और From open होगा उसमे आपको proceed for online claim पर click करे।
Step 8 :– दोबारा एक और फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको pf advance from सेलेक्ट करे, इसके बाद आप किस कंपनी में काम करते हैं उसे select करें इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस उदेश्य से पैसा निकालना चाहते हैं वह अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है अब आपको amount डालना है इसके बाद अपना address डालना है इसके बाद बैंक passbook update करना है I am agree पर click करना है इसके बाद get aadhar OTP पर क्लिक करने है।
Step 9 :- आपके आधार से जो भी moblie Link है इस moblie पर एक OTP आयेगा उसे otp को डालकर Validity OTP and Submit claim from पर click करे।
इतना सब करने के बाद अब क्लेम हो जाएगा फिर वहां पर eKyc Updated and pf amount claim form submitted successfully दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपने जो अभी क्लेम क्या या पूरी तरह क्लेम सक्सेस बुक हो चुका है और कुछ दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा डिपॉजिट किया जाएगा।
Aadhar card से loan कैसे ले
दोस्तों इस तरह से पीएफ का पैसा क्लेम कर सकते हैं और फिर पैसा bank अकाउंट में मिल जाता है यदि किसी भी प्रकार से आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आता है तो इसके लिए आपको pf claim track status को daily check कर सकते हैं। इसके लिए आपको online services वाले section पर click करना है और फिर track claim status पर click करे। इस तरह से आप pf के लिए apply कर सकते हैं। Pf apply करने के 5 से दस दिन के अंदर अंदर आपका pf का पैसा आपके bank account में आजाएगा।
निष्कर्ष : –
दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा helpful साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आप भी इस तरह का आर्टिकल और पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, और अपने दोस्तों तक इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने पीएफ का पेंशन कैसे निकलेगा, के इस पेज पर विजिट किया है और अगर आपको इस पेज से संबंधित कोई बात है तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं, फिर मैं उस समस्या को जल्द से जल्द हल करता हूं ।a