pet care :बरसात के मौसम में ऐसे करे पशुओ की देखभाल बढ़ जायेगा दूध का उत्पादन

pet care : बारिश का मौसम ऐसा होता है जहा पशुओ को बहुत सी बीमारिया हो सकती है इस मौसम में उनका खास ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है जिससे की वह सुरक्षित रहे इस समय रखरखाव का भी विशेष ध्यान देना चाहिए इसे समय पशुओ के दूध उत्पादन में भी कमी देखने को मिलती है।
पशु को सुनिश्चित आहार कैसे दे
बारिश के मौसम में घास की पैदावॉर भी ज़्यादा होती है लेकिन इस समय एक बात का हमेशा ध्या न रखे जब आप घास का चारा अपने पशुओ को ज्यादा देते है तो उन्हें दस्त लगने की सम्भावना हो सकती है दस्त लग जाने के कारन पशुओ में शारीरिक दुर्बलता बढ़ती है दुधारू पशुओ के पालन में इस बात का ज्यादा ध्यान रखे।
दुधारू पशुओ के साथ ऐसा न हो इसके लिए उन्हें हरी घास यानि गिला चारा सिर्फ 40 % दे और बाकि का सूखा चारा दे इससे पशुओ के आहार में संतुलन बना रहेगा। इसी के साथ पशुओ को गन्दा चारा न उन्हें सुखी जगह में रखने की व्यवस्था करे गंदे पानी से भी दूर रखे यह उपाय आपके पशु को बारिश के मौसम में सुरक्षित रखेगा और बारिश में होने वाली बीमारियों से बचाएगा।