कभी था सेल्समैन, अब है दुनिया की सबसे महंगी कार कंपनी का डायरेक्टर Pavan Shetty

कभी था सेल्समैन, अब है दुनिया की सबसे महंगी कार कंपनी का डायरेक्टर Pavan Shetty

Pavan Shetty Lamborghini Net Worth, Age, Family,

Pavan Shetty- दोस्तों सफलता पाने का कोई Secret Formula नहीं है. इसलिए ये भी नहीं कहा जा सकता के आप आगे बढते जाओ आपको सफलता मिल जाएगी नही सफलता के लिए mehnat जरूर करनी पड़ती है और साथ में नसीब भी होना जरुरी है.यहाँ में आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहा हु जिसकी सफलता देख कर आप भी यही कहेंगे काश मुझे भी ऐसी सफलता मिल जाये. हम बात कर रहे है Pawan Shetty की, जिसने एक salesman के तौर पर काम शुरू किया था और आज वो हिंदुस्तान की सड़कों पर दौड़ रही सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनी में Director है.

पवन की Career की शुरुआत में उनके पास पैसे भी नहीं हुआ करते थे. इसलिए पवन रोजाना 8 Km की दुरी पैदल ही तय करते थे. पवन एक बेहद शर्मिले स्वभाव के व्यक्त‍ि थे. पवन मुंबई में रहते थे और इन्होने B.COM किया था. पवन अपने Graduation के बाद भी बेरोजगार थे. और उन्हें मुंबई जैसी बड़ी City में रहने के लिए कमाना जरुरी था. लेकिन तक़रीबन 1 साल तक इनका यही हल था एक दिन अखबार में एक विज्ञापन दिखा और पवन ने Apply कर दिया। और वो उस जॉब में Select हो गई. और उन्हे नौकरी मिल गई. उन्हें अपने काम में लोगो के घर तक आ कर सामना बेचना होता था हम उसे सेल्स मेन कहते थे.

यह बात हे 1999 की और ये जो कंपनी में जॉब करते थे उसका नाम Financial Express था. पवन ने ये सेल्स मन की जॉब 6 महीने तक की. और पवन जी का कहना है के इस Job ने इनको सही से बोलना सिखाया और इनकी जो जिजक थी वो भी निकल गई. क्यूंकि उन्हें लोगो के दरवाजे-दरवाजे जा कर सामान बेचना पड़ता था और उनको 8 -10 किलोमीटर तक चलना भी पड़ता था।

MUST READ   What is Machine Learning in hindi - मशीन लर्निंग क्या है 2022

Pavan Shetty Lamborgini

Pavan Shetty Lamborghini
credit-canva

अब पवन जी को अपनी जॉब Change करने का मन हुआ और अपनी जॉब की Field भी Change करनी थी. पवन का कहना है के उन्हें Banking Related कोई जॉब में जाना था इसलिए उन्होंने एचएसबीसी में इंटरव्यू दिया और वह नौकरी लग गई. इनके पास बैंकिंग Field के रिलेटेड कोई knowledge नहीं होने की वजह से उनको जनरल डिपार्टमेंट में रख लिया. और अब उन्हों आगे पढाई करने का भी मन हुआ इसलिए इन्होने MBA के लिए preparation स्टार्ट कर दी और CET का टेस्ट दिया और वो उसमे सेलेक्ट हो गए. और उनको मुंबई की सिडन्ह्म कॉलेज में Admission मिल गया.

अब उन्होंने अपनी पढाई के साथ गुजरात की एक मोटर कम्पनी में internShip का काम मिला. उन्होंने तक़रीबन 2 महीने तक वहा काम किया. उनको अपनी मोटर Company में से बहुत कुछ सिखने को मिला. अब उनके MBA का भी Final Year था सारे दोस्त अपनी अपनी नौकरियों की तैयारी में थे. उनकी college में campus भी लगे थे और वहा से उन्होंने हिंदुस्तान यूनीलीवर की कंपनी में Interview दिया लेकिन वो कामयाब न हो सके.

Pavan Shetty Lamborgini Director

फिर इन्होने अगली कम्पनी टाटा मोटर्स में Interview दिया और वहा वो select हो गए. और उन्होंने वहा प्रोडक्ट अकाउंट Manager के पोस्ट पर काम करना शुरू कर दिया. टाटा मोटर्स में पवन ने हर तरह से experince ले लिया उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग दो नो में काम देखा.

अब पवन ko वक़्त के साथ साथ दूसरी अच्छी अच्छी कंपनी से offers भी आने लगे लेकिन पवन को मुंबई से बाहर नहीं जाना था. लम्बोर्गिनी के बारे में एक कंसलटेंट ने बताया। मुझे उसने बताया कि एक जॉब है, जहां साल में 10-15 कार ही बेचनी है। तो पवन ने ज्यादा Kuch सोचे इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. जब उनको कंपनी का नाम पता चला तो वो थोड़े घबरा गए. क्यूंकि कंपनी को अभी इंडिया ऑपरेशन की शुरुआत करनी थी.

MUST READ   Attractive Kaise Bane? आकर्षक बनने के 5 तरीके

Pavan Shetty Income wikipedia

लम्बोर्गिनी में काफी टाइम काम करने बाद अब उनको इससे भी बड़ी कंपनी में जाना था. और सही में ऐसा ही हुआ उनकी सिलेक्शन इंडिया की सड़को पे दौड़ने वाली सबसे महंगी कार porsche india में हुई. और आज वो पॉर्श इंडिया के डायरेक्टर हो गए हैं.

दोस्तों यहाँ स्टोरी पढ़ कर आपको लगता होगा के बड़ा आदमी बनना बड़ा आसान काम है लेकिन नहीं इसके लिए रात दिन एक करना पड़ता है. और कई रातो की नींद को भूलना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *