Trending

OMG 2 Teaser Out : आ चूका है ओह माय गॉड का टीज़र अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मचाएंगे धमाल।

OMG 2 Teaser Out : अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर आखिरकार आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म से कुछ झलकियां भी सामने आई थीं, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर नसीहतें भी दे डाली थीं। लोगों ने धमकियां दी थी कि हमने पिछली फिल्म (OMG) में तो झेल लिया लेकिन इस बार धर्म का मजाक बनाया तो सही नहीं होगा। खैर, अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है।

OMG 2 teaser out: ‘OMG 2’ को टीजर पोस्टर के बाद आखिरकार अक्षय ने अपनी इस फिल्म का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया है। इस टीजर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है, ‘ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक शांति करण मुदगल। और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button