Ola Electric Scooter: ओला कंपनी अपने S1 Air मॉडल को आगामी जुलाई से डिलीवरी करना शुरू कर देगा. जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है.

Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Two Wheeler) का निर्माण करने वाली ओला (OLA) कंपनी जुलाई में अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को दिखा सकता है. जी हां ओला कंपनी अपने एस वन (Ola S1) की लाइन अप में एक और नए वेरिएंट को शामिल करने की तैयारी में दिख रही है. फिलहाल जुलाई में आने वाले इस नए वेरिएंट के बारे में कुछ खास जानकारी कंपनी की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया गया है.
कंपनी के सीईओ ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
ओला इलेक्ट्रिक सीईओ और फाउंडर (OLA CEO) भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि ओला कंपनी आने वाले जुलाई के इवेंट में नेक्स्ट प्रोडक्ट को मार्केट में दिखा देगी. इस ट्वीट में नए प्रोडक्ट का टीज़र भी शामिल है.
जुलाई में मिलेगा नए वैरीअंट की जानकारी
जुलाई में आने वाले इस नए प्रोडक्ट के बारे में ओला कंपनी फिलहाल कुछ स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे रही है. माना जा रहा है कि जुलाई में ही कंपनी की तरफ से नए प्रोडक्ट की पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से दी जाएगी. सीईओ के तरफ से ट्वीट में दिए गए टीजर इमेज में भी कुछ खास नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है.
S1 Air की डिलीवरी जुलाई से
ओला कंपनी आगामी जुलाई के महीने से अपने S1 Air की डिलीवरी शुरू कर देगी. माना जा रहा है कि ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों की कीमत को और किफायती बनाने की योजना है. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि भविष्य में तीन से लेकर चार नए मॉडल मार्केट में ओला कंपनी उतार सकती है.
ओला एस वन एयर की कीमत
ओला एस वन एयर के 3kWh वर्जन के लिए उपभोक्ता को करीब 1.10 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. ध्यान रहे हाल में ही फेम योजना के द्वितीय चरण के वजह से बड़े हुए सब्सिडी को इसमें शामिल किया गया है.
ओला एस वन एयर से कंपनी की सेल में होगी बढ़ोतरी
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ मार्केट और रेवेन्यू ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि कंपनी एस 1 एयर के मार्केट में उतरने के साथ ही ओला कंपनी और भी किफायती ब्रांड हो जाएगी. इस प्रोडक्ट से कंपनी के सेल में और बढ़ोतरी होती हुई देखी जाएगी.