Nia Sharma On Vacation :निया शर्मा का मां संग यूएस वेकेशन, ड्राइविंग से लेकर क्लब में पार्टी करने तक, शॉर्ट ड्रेस पहने यूं चिल कर रही एक्ट्रेस

Nia Sharma On Vacation एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों यूएस में वेकेशन के मजे ले रही हैं. वो अपनी मां के साथ अमेरिका में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर निया की तस्वीरें वायरल हैं. निया लगातार अपनी ट्रिप की फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. उन्होंने बीच पर एंजॉय करने से लेकर क्लब में पार्टी करने तक अपनी ट्रिप की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं. उन्होंने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर लग्जरी गाड़ी में ड्राइविंग भी की. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के इर्द-गिर्द घूमते हुए..हिल्स तक..
इस दौरान निया क्रीम कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईमेकअप और न्यूड बेस के साथ कंप्लीट किया. निया ने अपनी मां के साथ भी कई पोज दिए. वहीं निया इससे पहले बीच पर चिल करते हुए भी पिक्स शेयर की थीं. इस दौरान वो बिकिनी में ग्लैमरस दिखीं निया ने पिंक हॉल्टर नेक बिकिनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट किया. निया का इंटेंस मेकअप इस लुक को कंप्लीट कर रहा था