शादी से क्यों जी चुराने लगे है आज कल के युवा क्या है वो बाते जानिए इस लेख में।

शादी एक बहुत पवित्र और पुराणी परम्परा है शादी के बंधन में बंधना बेहद ही आवश्यक है लेकिन आज कल के लड़के लड़किया इस बंधन में बंधना नहीं चाहते उन्हें ये पैरो में बेड़ियों जैसा लगता है
शादी नहीं करने का पहला करना माता पिता है !
ंदुनिया में कोई ऐसा घर नहीं है जहा माता पिता के बिच झगडे या अनबन नहीं होती हो ये एक आम बात है जहा माता पिता लड़ाई करते है और फिर बाद में सब कुछ सही ही जाने पर एक दूसरे की चिंता भी करते है एक दूसरे का ख्याल रखते है लेकिन आजकल के बच्चे सिर्फ माता पिता के बिच हो रही लड़ाई पर ज्यादा ध्यान रखते है जिसके कारण वह शादी की से पीछा छुड़ाते है।
दूसरा कारण तलाक को लेकर जो भ्रांतिया समाज में फैली हुई है।
युवाओ का शादी से भागने को लेकर इसका कारण तलाक की खबरे भी हो सकती है ,जिस तरह लोग आज के समय में तलाक ले रहे है उसके मुकाबले कोई शादी भी नहीं कर रहा लेकिन जब युवा अपने आसपास में दोस्तों को परिवार में या अन्य लोगो को तलाक लेता देखते है तो उनका मन और मजबूत होते जाता है की हम सही है जो शादी नहीं कर रहे है , हम कितने खुश जो इस चीज़ से बचे हुए है।