Trending
Love Story: पाकिस्तान से आयी सीमा बोली “जेल में रह लुगी लेकिन वापिस नहीं जाऊगी “

Love Story: इन दिनों पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर काफी चर्चे में है सीमा एक यवक के प्यार में पकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आयी है बताया जा रहा है की दोनों pubg नामक एक गेम खेलते थे जिससे दोनों में पहचान हुई और फिर अलग से मोबाइल पर बात करने लगे।
ये मामला काफी दिनों से सुर्ख़ियों में है यही नहीं सीमा अपने चार बच्चो को भी लेकर आयी है जिसमे उसने उन्हें यहाँ पढाई करवाने की भी मांग की है।
पर अब बात नेशनल सिक्योरिटी पार आ गयी है ,सोशल मीडिया के माध्यम से देश के लोगो का कहना है की सीमा आखिर है कौन वो जासूस भी हो सकती है ऐसा कहा जा रहा है की सीमा 5 वी तक ही पढ़ी है तो फिर इंग्लिश कैसे बोल लेती है उसके पास पांच पस्सपर्ट क्या कर रहे है उसका भाई सेना में जवान है तो वह एक साधारण महिला नहीं हो सकती उसके पीछे का सच क्या है ये जानना अभी बाकि है।