Love Story : Anju in Pakistan पति को गुमराह कर के जयपुर की जगह पहुंच गयी पाकिस्तान

Anju Nasrullah Love Story : हालही सीमा और सचिन की लव स्टोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और एक नया मामला सामने आया है इस बार पाकिस्तान की नहीं भारत की लड़की पकिस्तान पहुंच गयी है
Indian Women In Pakistan : पाकिस्तान से यहाँ भारत आयी सीमा हैदर का मामला काफी दिनों से चर्चा में है लेकिन अब एक और मामला चर्चा में आ गए है जहा एक भारतीय महिला का अपने पति को छोड़ कर पाकिस्तान चले जाना।
Love Story : अंजू नाम की एक भारतीय महिला अपने फेसबुक के प्रेमी से सगाई करने के लिया पाकिस्तान के पख्तूनवा में पहुंच गयी है घर से पति को जयपुर का बता कर निकली थी अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन कर लिया था बताया जा रहा है की यह मामला सीमा हैदर के भारत आने से पहले का है
दोनों की दोस्तों और प्यार की शुरुआत सोशल मीडिया से के माध्यम से हुई अंजू उत्तरप्रदेश की रहने वाली है इस समय अंजू पाकिस्तान में नसरुल्लाह के घर में रह रही है नसरुल्लाह ने कहा की मेरा और अंजू का जीवन निजी है हम नहीं चाहते की इसमें मीडिया या कोई और दखल अंदाजी करे।