Love Affair : दो बच्चो की माँ प्रेमी संग फरार पति ने लगाई पिटाई उसके बाद भी कर बैठी ये काम

Love Affair : दोस्तों आजकल ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है जिनमे कुछ जगह पर तो हद ही हो गयी ऐसा ही कुछ सामने आया है जिसमे एक महिला आने फेसबुक फ्रेंड के साथ अपने नन्हे मुंहे बच्चे भी लेकर रफ्फूचक्कर हो गयी
ये मामला भागलपुर बिहार का है जहा महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की महिला अपने पति और बच्चो के साथ रहती थी जहा पति के काम पर चले जाने के बाद वो मोबाइल में रील देखा करती थी रील देखते देखते उसकी दोस्तों फेसबुक पर पास के ही गांव के एक लड़के से हो गयी दोनों बेहद बाते करने लगे और साथ में प्राइवेट मोमेंट शेयर करने लगे जिससे की महिला अपने पति की ओर कम ध्यान देने लगी जिसकी वजह से पति और उसकी लड़ाई होने लगी पति को पड़ी के बारे में पता चलते ही उसने अपनी पत्नी को पीटा भी मगर पत्नी कहा रुकने वाली थी उसने ठान लिया था की वो अपने प्रेमी के साथ ही जायेगी और उसके साथ ही घर बसायेगी अगली सुबह को जैसे की गांव में सब जल्दी उठ जाते है इसका फायदा उठा कर पत्नी सुबह जल्दी उठ गयी और प्रेमी को घर के पास बुलाकर उसके साथ अपने दो बच्चो के बह लेकर चली गयी। फ़िलहाल इस मामले की जाँच पुलिस कर रही है महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया।