Trending
Love Affair : मायके के बहाने मिलने जाती थी प्रेमी से पति को मालूम चला तो हुआ कुछ ऐसा ………..

Love Affair : उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक चौका देने वाली खबर सामने आयी है जिसमे शादी के दस दिन बाद ही दुलहन प्रेमी से मिलने के लिए मायके भाग गयी और जाकर प्रेमी के घर चली गयी
प्रेमी के घर जाकर व दोनों कही छुप गए जिसके बाद परिजन और पति ने उन लोगो को ढूंढ़ना शुरू किया दोनों के मिल जाने के बाद यह मामला पुलिस और पंचायत दोनों जगह रखा गया पति अपनी पत्नी के हाव भाव समझ गया था जिसको देख के पति ने यह कदम उठाया और भरी पंचायत में ये फैसला लिया की वह उन दोनों की शादी करवाएगा अपनी पत्नी हाथ उसके प्रेमी के हाथ में दे दिया और दोनो की कोर्ट मर्रिज करवा कर बिदा कर दिया अब सबकी सहमति से इस मामले को ख़ारिज कर दिया गया