Love Affair: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पंहुचा उसके ससुराल रिश्तेदारों ने गाढ़ा जमींन में बना दिया लाश

Love Affair:झाँसी से में हुआ कुछ ऐसा जो सूखा देगा गाला। झाँसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहाँ एक विवाहिता का प्रेमी उससे मिलने गया था विवाहिता का तीन साल से उसके साथ अफेयर चल रहा था ये मामला झाँसी के सीपरी बाजार ठाणे के मसिहगंज के ताज कंपाउंड निवासी जयराम श्रीवस् ने अपने बेटे के गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता चला की मृतक किसी ;लड़की से प्यार करता था पुलिस ने लड़की के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया उन लोगो ने ही उसकी हत्या की है लड़की के पिता और पुत्र से सख्ती से पूछताछ की उनके बताये गए स्थान पर खुदाई की तो वह से मृतक संतोष की लाश बरामद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद पुलिस ने जाँच कर आरोपियों को सजा दिलवाई
संतोष की प्रेमिका की शादी जालोन में हुई थी उससे मिलने के लिए वह उसके ससुराल चला गया जहा ससुराल पक्ष के लोगो ने उसे पकड़ लिया और लड़की परिजनों को बुलाया लड़की के बाप और भाई उसे लेकर झाँसी आ आगये और मारपीट कर अपने घर के पास के प्लाट पर जमीं में दफना दिया।