Love Affair: Extra Marital Affair के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

Love Affair: मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है जहा एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद उसके शव को घर के पास ही एक झाडी फेंक दिया मामले की सुचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने इस सनसनी घटना का खुलासा किया
यह मामला थाना माखनपुर इलाके के बिल्टी गांव का है जहा रहने वाले विशम्भर की पत्नी का जीतेन्द्र नाम के आदमी से लव अफेयर चल रहा था दोनों फ़ोन पर बात करते थे और छुप छुप के मिलते थे जिसकी खबर एक विशम्भर को लग गयी उसने कई बार इसका विरोध भी लेकिन वो नहीं मानी और प्रेमी से मिलती रही और एक दिन उसने अपने पति को बेरहमी से मार डाला।
पुलिस ने इस मामले की जाँच कर दोनों आरोपियों का पता लगते ही उन्हें गिरफ्तार का लिया।
Also Read This
Devar Bhabhi Affair: देवर ने छुआ तो भाभी गयी सेहम और फिर पति को दिया धोखा