Kids Scooter:अगर आपके बच्चे भी चाहते है स्कूटर तो उन्हें दिलवाए ये स्कूटर और 50 %है सस्ता इस ब्रांड का स्कूटर।

Kids Scooter R for Rabbit और Baybee दो ऐसा टॉप ब्रांड हैं जिनके स्कूटर सबसे मजबूत और शानदार माने जाते हैं. इनका ब्रॉड स्टाइल और 3 व्हील का बेलेंस बच्चों को गिरने नहीं देता. साथ ही इनके व्हील में LED लाइट भी लगी हैं. इनकी हाइट 4-5 लेवल तक अप की जा सकती है और ये प्री इंस्टॉल होकर आते हैं.
बेस्ट क्वालिटी का स्कूटर खरीदना है तो R for Rabbit से अच्छा कोई ब्रांड नहीं. इस स्कूटर की कीमत है 4,293 लेकिन डिस्काउंट में मिल रहा है 3,996 रुपये में. यह बच्चों की सेफ्टी में नंबर वन राइडर है. इसको 3 से 14 साल तक के बच्चे से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह लगभग 75 किलोग्राम तक वजन सह सकता है. इसमें कई ब्यूटीफुल कलर्स के ऑप्शन हैं साथ ही इसके व्हील्स में LED लाइट है. ये ब्रॉड स्कूटर है जिससे बच्चों का बैलेंस अच्छा बनता है और वह गिरते नहीं हैं.
Baybee का यह स्कूटर भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर में है. इसमें 3 व्हील भी लगे हैं. इस स्कूटर की कीमत है और 4,999 लेकिन डील में मिल रहा है 34% का डिस्काउंट जिसके बाद से 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें भी एलईडी फ्लैशिंग लाइट लगी है. इसके फ्रंट में 2 व्हील हैं और 1 व्हील रियर में है. मजबूती में यह स्कूटर भी काफी अच्छा है और इसका बैलेंस छोटे बच्चों के लिए भी बेस्ट है. इसकी हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है.
जेनेरिक ब्रांड में अगर स्कूटर लेना है तो फर्स्ट प्ले रोडमास्टर यह स्कूटर बेस्ट है. इसकी कीमत है 2,499 रुपये लेकिन डील में 40% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,349 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको 5 हाइट तक एडजस्ट कर सकते हैं. इसके व्हील में भी एलईडी लाइट लगी है. यह 3 से 14 साल तक के बच्चों के लिए परफेक्ट है.