Trending
Jija Sali Love Story Affair: जीजा और साली ने साथ भागे पत्नी को पता चला तो उठाया यह कदम

Jija Sali Love Story Affair:मध्यप्रदेश के मुरैना में 3 बच्चों का पिता अपनी साली के साथ घर से भाग गया परेशान होकर उसके घर वाले मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी इसके बाद उसकी पत्नी ने बच्चों को और पिता के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की पांचों की हालत गंभीर है और अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है ।
दरअसल मामला मुरैना के चांदा गांव का है यह कुंदन बाथम ने अपनी बड़ी बेटी राजा की शादी जरा गांव के रामविलास से कराई थी धीरे-धीरे रामविलास की बातचीत अपनी साली के साथ शुरू हुई फिर देखते ही देखते दोनों के बातचीत प्रेम में बदल गई और उन्हें प्यार हो गया इसके बाद दोनों घर से भाग गए पुलिस मामले की जांच कर रही।