Jija-Sali Affair : जीजा ने जवान साली से बनाए संबंध, साढू़ ने ऐसे लिया बदला

Jija-Sali Affair : बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज थाना के पीपल्दा गांव से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक औरत के अपने ही बहनोई के साथ अवैध सम्बन्ध थे। इसी बीच जब उस औरत का पति उसे मायके लिवाने के लिए अपने ससुराल आया तो उसकी बीवी ने उसे खाने में जहर देकर मार दिया। उक्त औरत के ससुर अपनी ही बहु पर अपने ही बेटे के मर्डर के आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद पालीगंज थाना के पीपल्दा गांव लोगो में हड़कंप मच गया।
मालूम हो कि अरवल के कलर के रहने वाले राम लखन यादव के द्वितीय पुत्र अमित कुमार की शादी आज से लगभग 7 साल पहले पीपल्दा गांव के रहने वाले नंदलाल यादव की पुत्री अमृता देवी से हुई थी। इस शादी के बाद अमृता और अमित का एक 5 वर्ष का पुत्र भी हुआ है। लेकिन अब इस घटना के बाद मृत युवक के पिता राम लखन यादव अपनी ही बहु अमृता देवी की गिरफ्तारी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
इधर, घटना की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को भी युवक की मौत संदेहास्पद लगी रही है। इसीलिये पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। बकौल पुलिस बाकि तो पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।
वही मृतक के परिजनों ने बताया कि चार भाइयों में अमित कुमार दूसरे नंबर पर था । अमित \ड्राइविंग करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। घटना के दिन अमित अपने ससुराल पत्नी को विदा करने के लिए गया था। वही पर रात का खाना खाने के बाद अमित की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में अमित के ससुराल वाले उसे इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम लेकर गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक अमित के मुंह से झाग निकल रहा था।