Jija Sali Affair: जीजा के साथ भागी साली पत्नी ने खाया जहर और बच्चो को भी दिया चटवा

Jija Sali Affair:जीजा साली के रिश्ते पर आये दिन लग रहे दाग हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक जीजा और साली को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों घर से प्रेमी जोड़े की तरह भाग गए थाने जाकर घर वालो ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मध्यप्रदेश के मुरैना में तीन बच्चो के बाप को हुआ अपनी साली के साथ इश्क जिस इश्क ने परिवार का माहौल ख़राब कर दिया बात ऐसी है की जीजा काफी दिनों से ससुराल ज्यादा आना जाना करता था जिससे की जवान साली पर उसकी नजर थी और वो साली को छेड़ने लगा जिसके बाद साली ने उसे भाव देना शुरू किया और वो उसे अपना सबकुछ दे चुकी थी और फिर दोनों एक दूसरे के साथ मौका देख कर भाग गए फिर पत्नी को इसका पता चलते ही उसने अपने साथ साथ बच्ची को भी जहर खिला दिया जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद उनकी हालत थोड़ी गंभीर है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।