jija sali affair :जीजा साली कर रहे थे एक दूसरे के साथ ये काम पत्नी को लगी खबर तो उठाया खतरनाक कदम

jija sali affair :मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन बच्चों का पिता अपनी साली के साथ घर से भाग गया. इससे परेशान होकर उसके घर वालें मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी. इससे बाद उसकी पत्नी ने बच्चों और पिता के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की. पांचों की हालत गंभीर है और अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
दरअसल, मामला मुरैना के छौंदा गांव का है. यहां कुंदन बाथम ने अपनी बड़ी बेटी राजा की शादी जौरा गांव के रामविलास से कराई थी. धीरे-धीरे रामविलास की बातचीत अपनी साली के साथ शुरू हुई. फिर देखते ही देखते दोनों की बातचीत प्रेम में बदल गई और उन्हें प्यार हो गया. इसके बाद दोनों घर से भाग गए. कुंदन ने सिविल लाइन स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
मगर, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. कुंदन के कहने के बावजूद पुलिस ने बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट नहीं लिखी. इससे नाराज होकर कुंदन ने आत्महत्या के इरादे से घर जाकर सत्तू में कीटनाशक पदार्थ मिलाया. इसके बाद उसने यह सत्तू अपनी बेटी राजा और उसके तीन बच्चों मोनिका (8), अमित (6) और अनन्या (डेढ़ साल) को खिला दिया. फिर उसने खुद भी जहरीला सत्तू खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. सत्तू खाते ही पांचों लोग जमीन में गिर गए और बेहोश हो गए.
घर में आए रिश्तेदारों ने उन्हें इस हालात में देखा तो वह घबरा गए. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी और पांचों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर अस्पताल में रेफर किया.