Trending
Instagram Threads:बवाल मचा दिया है इस फीचर ने इंस्टाग्राम पर जानिए इसकी खासियत

Instagram Threads: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म मेटा ने लांच किया है अपना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म थ्रेड्स मेटा ने बुधवार को यह फीचर लांच किया है जिस पर टेक्स्ट अपडेट और ग्रुप डिसकशन के लिए इंस्टग्राम ने बनाया है इसमें आप अपने इंस्टग्राम अकाउंट से लॉगिन करके 500 करैक्टर तक पोस्ट लिख सकते है
Threads की क्या होगी खासियतें?
- इंस्टाग्राम की तरह ही थ्रेड्स के साथ यूजर्स उन फ्रेंड्स और कंटेंट क्रिएटर्स को फ़ॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं जो सेम इंट्रस्ट फॉलो करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं.
- इसके अलावा, 16 साल से कम (या कुछ देशों में 18 वर्ष से कम) यूजर्स को ऐप से जुड़ने पर अपने आप प्राइवेट प्रोफ़ाइल दे दिया जाएगा.
- यूजर्स का इसपर भी कंट्रोल होगा कि थ्रेड्स के भीतर कौन उन्हें मेंशन कर सकता है या रिप्लाई कर सकता है.
- इंस्टाग्राम की तरह, यूजर्स अपने थ्रेड में विशिष्ट शब्दों वाले रिप्लाई को फ़िल्टर करने के लिए छिपे हुए शब्द जोड़ सकते हैं.
- वे थ्री-डॉट मेनू पर टैप करके थ्रेड्स पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफॉलो, ब्लॉक, बैन या रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से ब्लॉक किया गया कोई भी अकाउंट अपने-आप थ्रेड्स पर ब्लॉक हो जाएगा.