Trending

Instagram par Follower kaise badhaye 2022

instagram par follower kaise badhaye free 2022

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है आपका सबसे मनपसंद टॉपिक जिसका नाम है Instagram pe follower kaise badhaye?.हर कोई चाहता है की उसके instagram pr jyada se jyada follower bane.जो भी users instagram पर अपना नयाnew account खोलता है तो वो बहुत कोशिश करता है की उसकी fans भी हजारो में हो पर वो ऐसा करने में नाकाम होता है.क्योकि ये इतने आसान भी नहीं है दोस्तों.

आज के समय इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म बन चूका है जहा बड़े बड़े सेलब्रिटी भी अपनी लाइफस्टाइल और अपने मॉडलिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते है.आपकी जानकारी के लिए बता दे अब तो ये सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का ही नहीं बल्कि पैसे कमाने का भी एक बेहतरीन माध्यम है.

instagram par real followers

Instagram par Follower kaise badhaye 2022
credit-canva

जी हाँ दोस्तों मैं जानता हूँ की आपमें से कई सारे लोग ये सर्च करते होंगे की how to make money from instagram या how to make money by instagram?है ना?पर शायद आपको सही गाइडेंस नहीं मिलता होगा.और जिनको अब भी यकीन नहीं हो रहा की इंस्टा भी लाखो रुपए कमाया जा सकता है तो बता दूँ विराट कोहली,श्रद्धा कपूर और भी सेलिब्रिटी अपने अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट की सिर्फ एक पोस्ट डालने के लिए लाखो करोड़ो रुपए चार्ज करते है.हालांकि उनके फोल्लोवेर भी मिलियंस में होते है.

पर हम और आप जैसे साधारण इंसान के लिए इतने फोल्लोवेर करना बहुत ही कठिन है क्योकि हमें शुरुवात से शुरवात करनी होती है पर दोस्तों अगर आप दिमाग से काम लेंगे या आपको follower badhane ke sahi tarike pata honge तो आपकी भी ज्यादा फॉलोवर की ख्वाहिश पूरी हो सकती है.और अगर एक बार आपके अच्छे फैन फोल्लोविंग होजाये तो आपको बड़े बड़े स्पोंसरशिप मिल जाएगी जिसके लिए पैसे भी मिलेंगे.तो आईये दोस्तों आर्टिकल में आगे बढ़ते है और आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आपसे कोई महत्वपूर्ण जानकरी ना छूट जाये.

Instagram kya hai?

दोस्तों आज का समय सोशल मीडिया का हो गया है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो सोशल मीडिया से जुड़ा नहीं होगा। आज के समय में लोग आपस में बात करने के बजाय सोशल मीडिया से बात करते हैं। वह सोशल मीडिया पर केई फ्रेंड बना लेते हैं और कई लोगों के दोस्त भी बन जाते हैं जिन्हें तो वे कभी देखे भी नहीं होते हैं। सोशल मीडिया का सबसे बड़ा फायदा देखा जाए तो वह बिजनेस में है। यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, उसे फैलाना चाहते हैं और फ्री में उसका प्रचार करवाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा उपाय हो सकता है। सोशल मीडिया के कई सारे प्लेटफार्म में है जिसमें एक है Instagram ।

आप Instagram के जरिए अपने बिजनेस को काफी दूर तक फैला सकते हैं क्योंकि इसमें आप अपने बिजनेस का प्रचार फ्री में कई लोगों तक कर सकते हैं। लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आपके followers insta पर ज्यादा होंगें। ज्यादा followers होगा तो आपके बिजनेस की जानकारी दूर तक लोगों तक जाएगी। बिजनेस के अलावा insta कमाने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। लेकिन कुछ भी शुरू करने के लिए insta पर सबसे अधिक जो मायने रखता है वह है followers। यदि आपके Instagram अकाउंट पर ज्यादा फैन followers होते हैं तो आप उतना ही ज्यादा फेमस भी हो जाते हैं।

वैसे आप जानते हैं कि insta पर fan followers को बढ़ाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा समय लग जाता है शुरुआत में तो बहुत ही कम फोलो बस आते हैं और अब जब बहुत मेहनत करते हैं तब कहीं जाकर फोलोंवर बढ़ते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा समय लग जाने के कारण लोग इससे परेशान हो जाते हैं। लेकिन यदि आप insta पर अपने followers ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो जरूरी है आपको उसके बारे में जानकारी होना कि कैसे आप insta fan followers बढ़ा सकते हैं। इसके कई सारे टिप्स है जिसकी मदद से आप insta पर followers बढ़ा सकते हैं। नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अपने instaग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

Instagram par follower badhane ke asan tarike:-

● Instagram के प्रोफाइल को कस्टमाइज करें । दोस्तों यदि आप instagram चलाते हैं तो जरूरी है कि आप अपने instagram के प्रोफाइल पर अपनी एक अच्छी फोटो रखे। खास करके फोटो को एडिट करने के बाद ही रखे। इससे फोटो का लुक अच्छा आता है और यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो आप अपने बिजनेस का लोगो रख सकते हैं लेकिन आप एक आम इंसान है तो किसी दूसरे इमेज से अच्छा अपने फेस इमेज को रखें क्योंकि फेस इमेज रखने पर आपके fan followers बढ़ने के चांस रहते हैं।

● आप जब भी कोई भी फोटो Instagram पर पोस्ट करते हैं तो आप उसे पहले एडिट कर ले और इसके लिए आप चाहे तो दूसरे एडिटिंग एप यूज़ कर सकते हैं नहीं तो Instagram पर भी फीचर्स आप को दिया जाता है फिल्टर ऑप्शन जिससे फोटो को अच्छा लुक दे सकते हैं। साथ ही Instagram की प्रोफाइल बनाते समय आप उसके अबाउट सेक्शन में अपने बारे में अच्छी और रियल इंफॉर्मेशन डाले और इंफॉर्मेशन ज्यादा लंबी ना हो, शार्ट रहे इस बात का ध्यान रखें साथ ही आप इंफॉर्मेशन डालते समय हैजटेग का उपयोग करें जो आपकी followers को बढ़ाने में मदद करता है। यदि आप कोई ब्लॉगर है या आपका यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर आपने ब्लॉक या यूट्यूब चैनल का लिंक भी डाल सकते हैं जिससे आपके व्यूज बढ़ते हैं।

instagram par follower badhane wala app

● अपने Instagram अकाउंट को प्राइवेट ना रखकर पब्लिक रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर सके और वैसे भी आपने बड़े-बड़े लोगों के insta अकाउंट को देखा होगा जो पब्लिक ही होता है।

● आप अपने Instagram पर डेली पोस्ट डालें और पोस्ट अच्छी और क्वालिटी वाली होनी चाहिए साथ ही आप ट्रेंडिंग पोस्ट को डाले जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ट्रेंड कर रहा हो तो आपकी फॉलोवर ज्यादा से ज्यादा बढ़ती है।

● दोस्तो आप तो जानते ही हैं कि एप में हर बार नए नए फीचर आते रहते है वैसे ही Instagram पर भी कुछ ही समय पहले रील वीडियो का फीचर्स आया है जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने insta पर अपलोड कर सकते हैं साथ ही आप उस वीडियो को एडिटिंग भी कर सकते हैं तो आप ट्राई करें कुछ अच्छा रील वीडियो बनाने का और उसे अपलोड करें इससे आपके fan followers बढ़ते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग इस टाइप के वीडियो को देखना पसंद करते हैं।

● Insta पर दूसरों को फॉलो करें ताकि दूसरे भी आपको फॉलो बैक करें। वैसे यह जरूरी नहीं कि आप उनको फॉलो करते हैं तो वह भी आपको फॉलो ही करेगा। फिर भी यदि आप 50 लोगों को 1 दिन में फॉलो करते हैं तो उसमें से 20 लोग तो जरूर आपको फॉलो बैक करते हैं। जिससे आपके followers की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती है।

● आप अपनी insta followers को बढ़ाने के लिए अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर या फिर यदि आपके यूट्यूब चैनल है तो उसके डिस्क्रिप्शन में अपने Instagram लिंक को डाल सकते हैं इससे वहां पर आने वाली viewers आपके लिंक को क्लिक करेंगे और आपको फॉलो करेंगे जिससे आपका insta followers बढ़ेंगा।

● आप insta followers बढ़ाने के लिए insta पर अपने पोस्ट के साथ लोकेशन ट्रैक करें इससे होगा यह कि आपने जो भी पोस्ट किया है वह किसी खास एरिया में यूज करने वाले insta यूजर्स को आपकी पोस्ट दिखेगी इससे आपके फॉलोवर्स बढते हैं क्योंकि पूरी दुनिया में कई लोग Instagram यूज करते हैं और यह जरूरी नहीं कि आप जो भी पोस्ट किया है वह सभी यूजर्स को दीखे। यदि आप लोकेशन ट्रैक नहीं करते हैं तो आपकी पोस्ट केवल आपके फॉलोवर्स को ही दिखते हैं इसीलिए आप जब भी आपसे कुछ भी पोस्ट करें insta पे तो आप लोकेशन को टैग जरुर करें इससे ज्यादा से ज्यादा followers बढ़ेंगे।

● insta पर फॉलोवर बढ़ाने ने में कैप्शन बहुत ही ज्यादा मददगार है। आप जब insta पर कुछ भी पोस्ट करते हैं तो कैप्शन जरूर डालें क्योंकि अच्छा कैप्शन लोगों को अट्रैक्ट करता है और इससे आपके followers बढ़ने के चांस बढ़ते हैं।

● insta पर कुछ भी पोस्ट करें तो उसका एक टाइमिंग निश्चित कर ले और उसी टाइमिंग के अंदर आप हर दिन जो भी पोस्ट करना चाहते हैं उसे insta पर पोस्ट करें।

Instagram se paise kaise kamaye?

दोस्तों आपने अब इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के कई सारे तरीके जान लिए अब बारी आती है की फोल्लोवेर बढ़ने के बाद आप कैसे इंस्टग्राम से earning कर सकते हो.

how to make money from instagram

Promotion :-

दोस्तों अगर आपके अकाउंट पर हजारो लाखो फोल्लोवेर है तो आपको कई अकाउंट के ओनर जो अपनी फैन फोल्लोविंग काफी कम समय में बढ़ाना चाहते है वो आपको जल्द ही कांटेक्ट करेंगे और उनकी प्रोफाइल प्रोमोट करने के बदलेमे आप उन्हें अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो.

Affiliate Marketing:-

दोस्तों वैसे तो आप जानते ही होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है फिर भी अगर आपको पता नहीं तो बता दूँ की एफिलिएट मार्केटिंग में अगर आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर जाकर कोई प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तो उसके बदले में आपको काफी अच्छा कमीशन मिल जाता है.
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है.मान लीजिये की आपका क्रिकेट का पेज है और आप अमेजॉन एफिलिएट कर रहे हो यानि अमेजॉन के प्रोडक्ट को उठाकर उनकी लिंक अपने पेज में ऐड कर रहे हो.अब जैसे की अमेज़न से आपने हैंडग्लोसे और सीजन बॉल की लिंक अपने पेज पर डाल दी और अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदता है तो आपको उसका कमिशन जरूर मिलेगा.
Sell instagram account:-

दोस्तों अगर आपने अपने अकाउंट पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग बढाई है और अब आप किसी कारण वंश अपने अकाउंट को हैंडल नहीं कर पा रहे तो उसे बंद करने की जगह पर आप किसी ऐसे शख्स को अपना अकाउंट बेज सकते हो जिसे ज्यादा फोल्लोविंग वाले अकाउंट की जरूरत है.उसके लिए वो आपको अच्छी रकम देने के लिए भी तैयार होजायेगा।
Sell product;-

दोस्तों अगर आपका कोई होम बिसिनेस है जिसे आप ऑनलाइन ले जाना चाहते हो तो आप उसका इंस्टा पर पेज बनाकर उसे सेल्ल करने के लिए उसकी पोस्ट डाल सकते हो,और एक दो ad campaining कर आप ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट की जानकारी लोगो तक पंहुचा सकते है.इसकी वजह से देश भर के लोग आपको कांटेक्ट कर आपके प्रोडक्ट के बारेमे और जानकारी प्राप्त करेंगे और पसंद आने पर उसे खरीद भी लेंगे.तो ये एक और जरिया था पैसे कमाने का.

Conclusion:-

दोस्तों आपने insta पर followers बढाने के कुछ तरीके देखें। यदि आप जल्द से जल्द followers को बढ़ाना चाहते हैं तो आप वेबसाइट और ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि insta followers बढ़ाने के लिए आजकल कई सारी वेबसाइट और ऐप अवेलेबल है। आप चाहे तो insta followers बढ़ाने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं उस पर दिए मांगे गए इंफॉर्मेशन को भरकर जितने भी फॉलोवर चाहिए होते हैं उतना नंबर एंटर करके गेट followers पर क्लिक करके आप फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

यदि आप किसी वेबसाइट के थ्रू followers बढाना चाहते हैं तो आप गूगल या क्रोम पर जाकर insta followers बढ़ाने वाली वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं और वहां से अपने followers को बढ़ा सकते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह तरीका बिल्कुल गलत होता है क्योंकि यह सब फ्रॉड होता है।

अब ज्यादा से ज्यादा और जल्दी फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए ऐसे वेबसाइट और एप्प के चक्कर में फस जाते हैं लेकिन असली में फॉलो वर्ष सही तरीके से ही बढ़ता है और उन तरीके को आपने ऊपर देखा है उन तरीकों से आपने फॉलोवर को आराम से बढ़ा सकते हैं भले उसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ना शुरू हो जाएगी।

इसलिए आप किसी भी वेबसाइट का यूज नहीं करें यही हम सलाह देते हैं। तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारी ब्लॉग अच्छी लगी होगी। तो यदि आप अपने insta फॉलोवर को बढ़ाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में दिए तरीके को जरूर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button