Indore To Ujjain Distance: क्या आप भी महाकाल दर्शन के लिए इंदौर से उज्जैन जाना चाहते है तो ये रही पूरी डिटेल

Indore To Ujjain Distance: इस सावन के मौसम में कई लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाते है लेकिन अगर आप इंदौर से है और अभी तक ये नहीं जानते की इंदौर से उज्जैन कैसे जाया जाता है तो आप इस लेख में सही जगह आ पहुंचे है सावन मॉस में भोलेनाथ के दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है ज़्यदातर लोग महाकाल के दर्शन करना पसंद करते है लेकिन कुछ लोगो को यहाँ कैसे जाते है यह मालूम नहीं होता ,जानिए इस लेख में क्या है इसकी विस्तार जानकारी
इंदौर से उज्जैन की दुरी कितनी है ?
इंदौर से उज्जैन का रास्ता 55 किलोमीटर का है आप इस रस्ते से कार से भी उज्जैन जा सकते है एक से आधे घंटे में आप उज्जैन पहुंच सकते है इंदौर से उज्जैन तक की यात्रा आसानी से एक बस द्वारा 1 घंटे में तय की जाती है। यात्रा का समय भारत के यातायात, सड़कों और जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर है। अगर आप ट्रैन से उज्जैन आना चाहते है तो यह ट्रैन 12465 इंदौर INDB से 06:00:00 बजे निकलती है और 07:35:00 बजे उज्जैन UJN पहुँचती है। RANTHAMBHORE EXP Mon, Tues, Wed, Thur, Fri, Sat, Sun को चलती है।
उज्जैन में आखिर कोई मंत्री नेता रात में क्यों नहीं रुकता ?
दरसल ऐसा मानना है की उज्जैन के राजा सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल है इसीलिए यहाँ और कोई राजा नहीं रह सकता जैसे की यहाँ कभी मंत्री कोई राजा या देश का कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो वह उज्जैन में नहीं रूकता।