Trending
IAS Tina Dabi:माँ बनने वाली है आईएएस टीना डाबी जल्द ही मिलेंगी Good News

IAS Tina Dabi : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी जो की UPSC टॉपर भी रह चुकी है हालही में खबर आयी है की टीना डाबी माँ बनने वाली है। उन्होंने सरकार को मैटरनिटी लिव के लिए पत्र भी लिखा है उनके फैन्स के लिए ये बेहद ही बड़ी खुशखबरी है आईएएस टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है की उन्हें नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए।
प्राप्त जानकारी अनुसार ये बताया जा रहा है की टीना डाबी की जगह नए कलेक्टर की नियुक्ति हो सकती है फिलहाल गर्भवती होने के बाद भी टीना डाबी जिले की व्यवस्थाएं देख रही है।बीते साल अप्रैल में उनकी शादी आईएएस प्रदीप गावंडे से हुई थी।
