Trending
Health Care:चेहरे के वाइट हेड हटाना चाहते है तो नीम का करे इस तरह से इस्तेमाल

Health Care : नीम (neem ) आप सब ने देखी होगी नीम सिर्फ उसकी कड़वाहट के लिए ही जाना जाता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है नीम कड़वी है लेकिन इसके फायदे अचूक है।
आयुर्वेद की माने तो नीम का इस्तेमाल त्वचा सम्बंधित समस्याओ के लिए सदियों से किया जा रहा है इसमें एंटी बैक्टीरियल गन होते है जो त्वचा पर बैक्टीरिया पनपने नहीं देते।
नीम चेहरे पर डेड स्किन और एक्स्ट्रा आयल को रोकता है और इसे हटाने में मदद करता है नीम एक ऐसा प्राकृतिक स्क्रब है जो आपकी त्वचा को क्लीन करता है
नीम से वाइट हेड जैसी समस्या भी दूर होती है जब आप इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगते है तो यह काम करना शुरू कर देता है। इसके लिए आप नीम की पत्ती का पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाए इसे 15 – 20 मिनट रखे और धो ले इसके बाद किसी सूखे कपडे से आहिस्ता आहिस्ता पोछे।