HDFC Moneyback Credit Card के Benefits और जरूरी बातें

HDFC Moneyback Credit Card के Benefits 2022
हम बात करने वाले हैं HDFC moneyback credit card के बारे में, जहां हम डिस्कस करेंगे इसके लाभ के बारे में कि अगर आप यह कार्ड लेते हैं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं। बात करेंगे इसकी Eligibility Criteria की क्योंकि हर क्रेडिट कार्ड की अपनी एक Eligibility Criteria होती है और अगर आप उस Criteria में आते हो तो आपको यह कार्ड दिया जाता है। बात करेंगे इस कार्ड के लिए आपको कितने पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि हर कार्ड का एक Joining Fees और Renewl charges होते हैं जो आपको साल के आखिरी में देने होते हैं। सबसे इंपोर्टेंट चीज कि आप HDFC moneyback credit card को फ्री में कैसे ले सकते हो।
जी हां! Joining Fees और Annual Fees होते हैं लेकिन एक ऐसा भी ट्रिक है जिससे आप इस कार्ड का इस्तेमाल लाइफटाइम फ्री कर में सकते हो। जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।
HDFC moneyback credit card के फायदे

Amazon, BigBasket , Flipkart, Reliance Smart SuperStore & Swiggy पे ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 10 गुना CashPoints मिलते हैं।
HDFC के merchant locations पर खर्च करने पे 2 गुना CashPoints का लाभ मिलता है।
इस कार्ड से ₹150 खर्च करने पर दो Reward Points मिलने वाले हैं और यदि यही रकम आप ऑनलाइन खर्च करते हो तो आपको 4 Reward Points मिलेंगे। एक रीवार्ड प्वाइंट का प्राइस है 20 पैसा, आप चाहो तो इस रिवॉर्ड पॉइंट को Cash में Redeem करवा सकते हो या फिर आप एचडीएफसी के साइट से Online shoping भी कर सकते हो।
अगर इस कार्ड से हम ₹50000 4 महीने में खर्च करते हैं तो उसके बदले में हमें ₹500 का gift voucher मिलेगा। इसका मतलब है कि आपको 1 साल में ₹2000 का gift voucher यहां पर मिलेगा यदि आप 1 साल में ₹200000 खर्च करते हैं तब।
यह कार्ड आपको zero cost liability के साथ मिलता है, जिसका मतलब यह है कि कार्ड खोने के बाद यदि कोई आपके कार्ड से पेमेंट करता है तो उसका भुगतान आपको नहीं करना होगा लेकिन उसके लिए भी शर्त है कि आपको कार्ड के गुम होते ही तुरंत उसकी सूचना HDFC बैंक के 24*7 नंबर पर दे देनी है। उसके बाद होगा यह कि बैंक आपके कार्ड को ब्लॉक कर देगा और कार्ड गुम होने और ब्लॉक होने के बीच में यदि आपके साथ कुछ फ्रॉड होता है तो उसके लिए आपको पैसे नहीं भरने पड़ेंगे और कार्ड ब्लॉक होते ही आपके लिए एक नया कार्ड इशू कर दिया जाएगा।
आपके द्वारा किए गए खर्चे पर 50 दिन तक कोई भी इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
इस कार्ड पर आपको एक परसेंट तक का ‘फ्यूल सरचार्ज वेइवर’ मिलेगा लेकिन उसके लिए कम से कम ट्रांजैक्शन ₹400 होनी चाहिए और आप को अधिकतम फ्यूल सर चार्ज कैशबैक ₹250 तक ही मिलेगा।
इस कार्ड के साथ आपको 500 कैशपॉइंट्स welcome benefits के तौर पर मिलता है लेकिन उसके लिए शर्त है कि आपको इसके लिए आपको Membership Fees देनी होगी।
इस कार्ड में आपको Smart EMI की भी फैसिलिटी मिलती है। अगर आप अपने शॉपिंग में किए गए खर्चे को हर महीने किस्तों में चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा और स्मार्ट ईएमआई फैसिलिटी को Activate करवाना होगा।
HDFC moneyback credit card, contactless feature के साथ आता है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको स्वाइप मशीन में अपने कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं है आप बस आपने कार्ड को Contactless payment machine पर टैप करना होगा। इसकी भी लिमिट है की आप ₹5000 तक ही contactless payment method से पेमेंट कर सकते हो।
HDFC moneyback credit card लेने के लिए Eligibility Criteria
अगर आप सैलरीड हो तो आपकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और सैलरीड अर्थात वेतनभोगी की अधिकतम आयु की लिमिट 60 वर्ष है।
आपकी मंथली इनकम ₹25000 होनी चाहिए (सैलरीड)
अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड हो यानी कि बिजनेसमैन हो तो कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु यहां पर आपको 65 वर्ष मिल जाती है
बिजनेसमैन का आईटीआर ₹600000 सालाना होना चाहिए.
बैंक बहुत बार इस मंथली इनकम और आइटीआर को इग्नोर भी कर देता है शर्त यह है की आपका बैंक के साथ रिलेशन अच्छा होना चाहिए। जिसके लिए कुछ बातें मायने रखती हैं जैसे, आप कितने दिन से उस बैंक के साथ जुड़े हुए हो, उनके पेमेंट आप कैसे करते हो, आपके ट्रांजैक्शन कैसे हैं, टाइम से बिल का पेमेंट करते हो या नहीं। कहने का मतलब है अगर आपका बैंक के साथ रिलेशन बढ़िया है तो आपका सैलरी थोड़ा-बहुत कम है या आपका आइटीआर थोड़ा इधर-उधर है तब भी बैंक आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव कर देती है।
HDFC moneyback credit card Fees and other charges
अगर आपको यह कार्ड लेना है तो आपको ₹500 का Joining fees साथ में GST देना होता है और अगर आप 90 दिनों के अंदर ₹20000 इस कार्ड के माध्यम से खर्च करते हो तो आपका Joining fees नहीं लिया जाएगा।
इस कार्ड को Renew कराने के लिए जो साल में एक बार Annual Fees देना होता है वह ₹500 है लेकिन यदि आप साल भर में ₹50000 अपने कार्ड से खर्च करते हो तो आपका यह अमाउंट भी नहीं लिया जाएगा या नहीं माफ कर दिया जाएगा।
HDFC moneyback credit card लाइफटाइम फ्री कैसे लें
अगर आप एचडीएफसी से बहुत टाइम से जुड़े हुए हो और आपके ट्रांजैक्शन बहुत अच्छे हैं आप अपने सारे पेमेंट टाइमली करते हो आप जितना ज्यादा ट्रांजैक्शन करोगे आप बैंक के लिए उतने अच्छे कस्टमर हो। अगर आप डिफॉल्ट नहीं करोगे, अपना पेमेंट टाइम्ली करोगे तो बैंक खुद आपके पास चलकर आएगी कि भैया मेरा क्रेडिट कार्ड ले लीजिए और जब बैंक खुद चलकर आएगी तो आप उनको बोल सकते हैं कि हम Annual chages और Joining fees नहीं देने हैं ऐसा आप उस समय डिमांड कर सकते हो।
HDFC moneyback credit card के लिए Online Apply कैसे करे
सबसे पहले नीचे दिए Apply Now पर ओके कीजिए
अब आपके सामने वेबसाईट ओपन हो जाएगी
अब ‘Get My Credit Card’ पर ओके कीजिए
अब यहाँ बैंक खाते से लिंक Mobile Number और DOB को दर्ज करके ‘Get OTP’ पर ओके कीजिए।
अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको भरके Submit पर ओके करना होगा
अब आपका फॉर्म Succussfully सबमिट हो जाएगा।
अब अधिकतम 10-15 दिन में आपका क्रेडिट कार्ड आपके अड्रेस पे भेज दिया जाएगा।