Trending

Gwalior: अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान कार में लगी आग, जोरदार धमाके से दहले लोग

Gwalior: ग्वालियर में अवैध रुप से चल रहा गैस रीफीलिंग का धंधा किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता है। शुक्रवार को डबरा में गैस रीफिलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। संयोग से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ दूर घनी बस्ती है। ऐसे में यहां गैस की रीफिलिंग कापी खतरनाक बताया जा रहा है। इस ये किसी दिन बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने जसवंत कुशवाह की दुकान में हुआ। यहां अवैध रूप में वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम होता है। शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार का रहने वाला अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरवा रहा था, तभी कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ सेकंड में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं और ब्लास्ट हो गया। बाद में जब आग की लपटें कम हुईं तब लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button