Trending

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:सई और विराट हो जायेंगे जुदा ,मेकर्स ने बनाया खास प्लान आखरी एपिसोड से शो की एंडिंग

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक में दर्शको को खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने रहा है। विराट सई आतंकवादियों को काफी हद तक पकड़ने में सफल हो जाते है लेकिन गीतांजलि आखिरी समय में कहानी पलट देती है। गीतांजलि भी आतंकवादियो में से एक है। वह रमाकांत पुजारी की पत्नी है और उनके ग्रुप की मुख्या कमांडर है।

गुम है किसी के प्यार का आखिरी एपिसोड

सई उर्फ़ आयेशा सिंह ,विराट (निल भट्ट ) और हर्षद अरोड़ा उर्फ़ डाक्टर सत्य का सफर गुम है किसी के प्यार में ख़त्म होने वाला है। मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुम है किसी के प्यार में का आखिरी एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है और यही नहीं इसके फैंस के लिए ये खास होने वाला है।

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर गुम है किसी के प्यार का विडिओ वायरल हो रहा है जिसमे विराट रस्सी से बंधा दिखाई दे रहा है और वह सई से सत्य के पास जाने के लिए कह रहा है सत्य की तारीफ करता है और कहता है कि हम दो एक हो जाए लेकिन ये संभव नहीं है। सई उससे ये सब नहीं कहने को कहती है। लेकिन विराट कहता है की इन आतंकीयो की उससे निजी दुश्मनी है इसीलिए वो उसे छोड़ेगे नहीं

गुम है किसी के प्यार का नया एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आया है अब कहानी 20 साल का लिप ले रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहानी अब सई और विराट की बेटी सवी के साथ आगे बढ़ेगी इधर गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया है जिसमे भाविका को सवी का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है जो शक्ति से उनकी इच्छा के विरूद्ध शादी कर लेती है हालाँकि शक्ति को किसी और से प्यार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button