Ghum Hai kisi ke pyar mein:डरके निकल रही चव्हाण परिवार की जान ,सत्य या विराट में से किसी एक जाएगी जान !

Ghum Hai kisi ke pyar mein शो गुम है में सत्या और विराट की जान दाव पर लगी है. किसे बचाएगी और किसे जान से मारेगी सई? सवाल से आप हैरान हो सकते हैं लेकिन इस वक्त शो पर यही सिचुएशन दिखाई गई है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है कि आतंकवादियों को पता चल जाएगा कि च्वहाण परिवार के ज्यादातर सदस्य फ्लाइट में सफर के लिए बैठे थे. उनमें विराट की एक्स वाइफ और बेटी भी है. वहीं सई का पति भी है. ऐसे में आतंकियों के लिए खेल और भी खूनी और दिलचस्प होने लगा है.

विराट और सत्य में से किसकी जाएगी जान !
जिंदगी ने एक बार फिर से सई को उसी मोड़ पर खड़ा कर दिया है, जो सिचुएशन वह बिलकुल पसंद नहीं करती. सई की लाइफ में फिर चयन करने की बारी आई है, इस बार जिंदगी और मौत का सवाल है. ऐसे में सई विराट को बचाएगी या सत्या को? दरअसल, फ्लाइट में जब सवि के मुंह से निकल गया कि उसके पिता विराट हैं, तो आतंकी भीम को और गुस्सा आ गया. ऐसे में बौखलाते हुए सवि को गोद में पकड़ लिया और उसके पेट पर बंदूक रख कर बोलने लगा कि विराट के परिवार से कौन कौन है अभी बता दो, नहीं तो बाद में अच्छा नहीं होगा. ऐसे में सब खड़े हो जाते हैं और तभी होती है विराट की एंट्री.
क्या फिरसे साई और विराट होंगे एक।
विराट सभी को इस हालत में देख कर काफी इमोशनल हो जाता है, सई की आंखों से भी आंसूं टपकने लगते हैं. वह इस दौरान कहती भी है कि तुम्हारी जान को खतरा है बोला था फिर तुम क्यों आए. विराट कोई जवाब नहीं देता. अब आतंकी आने वाले एपिसोड में सई के हाथ में पिस्तौल दे देगा. ऐसे में वे कहेगा कि उसे अपने एक्स या करेंट हसबैंड में से किसी एक का भेजा उड़ा ना है. अब सई के हाथ कांप रहे हैं, क्या होगा? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.