Trending

GHKKPM:शो छोड़ने के बाद सई उर्फ़ आयेशा सिंह ने मांगी माफ़ी शेयर किया पोस्ट

GHKKPM: सीरियल ग़ुम है किसी के प्यार में सई और विराट का ट्रैक ख़त्म हो चूका है। लेकिन दर्शक काफी इमोशनल हो रहे है जिसके चलते दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर्स को मसाज कर रहे है उनके लिए पोस्ट लिख रहे है। सबसे ज़्यादा पोस्ट आयेशा सिंह (Ayesha Singh)उर्फ़ सई के लिए पोस्ट हो रहे है जिसमे दर्शको के अपने पसंदीदा एक्टर्स से कई सवाल है।

गुम है किसी के प्यार में सीरियल का एक सीजन ख़त्म हो चूका है और अब इसमें लिप आ चूका है , सीरियल के आखिरी एपिसोड ने सभी को काफी इमोशनल कर दिया है वही सीरियल की पूरी कास्ट सोशल मीडिया पर अपनी यादे साँझा कर रही है निल भट्ट और उनकी वाइफ ऐश्वर्या और आयेशा के बिच झगडे की खबर सुर्खिया बटोर रही है। आयेशा के पोस्ट ने सबका दिल जीत लिया है।

आयशा ने पोस्ट में लिखा

आप सभी को ढेर सारा प्यार हर उस व्यक्ति को जो मुझे इस सफर में मिला क्षमा अगर किसी को बुरा लगा हो प्राथना है की आपकी जिंदगी में खुशियां हो उम्मीद है कि आपके साथ किसी और सफर में जुड़ने का मौका मिलेगा लेकिन तब तक के लिए भरी मन से अलविदा।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई लोग निल और उनकी वाइफ ऐश्वर्या के तरफ इशारा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button