रात को घरवालों के साथ सो रही थी युवती, सुबह आंख खुली तो देखकर उड़ गए सबके होश

हरियाणा के रोहतक शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चरखी दादरी जिले के रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। सुबह परिजनों की आंख खुली तो युवती घर पर नहीं थी।रात को परिवार के साथ ही सोई थी लेकिन सुबह नहीं मिली। जब तलाश की तो पता लगा कि युवती बिना बताए घर से भाग गई। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।रोहतक के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ाई करती है।
सब कुछ ठीक चल रहा था और उनकी बेटी परिवार समेत घर पर मौजूद थी। रात को सभी लोग घर पर ही सो गए उनके साथ बेटी भी सो रही थी लेकिन जब उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई।पीड़िता ने कहा कि जब वह सुबह उठी तो देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं थी, कहीं गायब हो गई। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता लगा कि उनकी बेटी किसी युवक के साथ भाग गई।
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और लापता बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी है।