Extra Marital Affair: रात को प्रेमी के साथ कमरे थी पत्नी ,पति ने देखा तो मची चीख पुकार

Extra Marital Affair:बरेली के नवाब गंज में एक शादी शुदा महिला ने ऊपर की मंजिल के कमरे में प्रेमी को बुलाया और कमरे में कर रही थी सम्भोग पति को आयी मजे लेने की आवाज तो पति ने जाकर देखा तो दोनों अप्पतिजनक हालत में थे बिना कपड़ो के अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ देखकर पति को गुस्सा आया उसने परिजनों को बुलाकर महिला को और उसके प्रेमी दोनों की बहुत पिटाई की जिससे मच गयी चीख पुकार ,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ थाना ले गयी।
दरसल महिला की गांव के ही एक आदमी के साथ अवैध सम्बन्ध स्थापित कर चुकी थी जिसके लिए वह आदमी से छुप छुप कर मिलती थी एक रात उसने प्रेमी को अपने घर की ऊपर की मंजिल पर बुलाया और उसके साथ सम्बन्ध बनाये जिसकी आहट पति को आ गयी और पति ने देख लिया जिसके बाद मची हुई चीख पुकार से आसपास के लोग भी जमा हो गयी और परिजनों ने बांध कर दोनों की पिटाई की जिसकी सुचना पुलिस को दी गई और पुलिस उन्हें अपने साथ ले गयी यह मामला पंचायत पर समझौते के लिए छोड़ दिया गया इस विषय की पूरे गांव में काफी चर्चा है।