Karan Deol की शादी में न आने पर धर्मेंद्र ने पब्लिकली मांगी हेमा मालिनी और बेटियों से माफी, ईशा ने दिया ये जवाब

Dharmendra apologies to Hema Malini and Kids: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) की बीते दिनों ही धूमधाम से ग्रैंड इंडियन वेडिंग हुई। इस शादी की तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खासा बज क्रिएट किया था। सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने हिस्सा लिया। मगर इस शादी से फिल्म स्टार धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां नदारद दिखीं। इस बात से हैरानी हुई थी। दरअसल, वक्त से साथ धर्मेंद्र के बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल के अपनी सौतेली बहनों ईशा देओल और आहना देओल के साथ रिश्ते अच्छे हुए हैं। ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां भी इस शादी में नजर आ सकती हैं। मगर ऐसा हुआ नहीं।
धर्मेंद्र ने मांगी हेमा मालिनी और बेटियों से माफी
अब खुद अभिनेता ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी ईशा देओल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। जिसमें लिखा था, ‘ईशा, अहाना, हेमा मालिनी और मेरे सभी प्यारे बच्चे… प्यारे तखतानी और वोहरा… आप सभी को ढेर सारा प्यार और तहेदिल से बेहद सम्मान। बढ़ती उम्र और बीमारी मुझे आपके निजी तौर पर बात करने की इजाजत नहीं दे रही… लेकिन… (हाथ जोड़कर माफी मांगने का इमोजी)।’ धर्मेंद्र का ये पोस्ट हर किसी को इमोशनल कर गया।
PM Awas Yojana 2023:जानिए प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में क्या है इसके लाभ और पात्रता