Trending

Dhani Free Cashback Card | Dhani Free Cashback Card Kya Hai

Dhani Cashback Credit Card Kaise Order Kare?

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है की हमारे पास पैसा नहीं रहता और किसी के सामने हाथ फैलाकर मांगने में भी शर्म सी लगती है। ये बात करते समय मुझे 3 Idiots Movie का वो डायलॉग “धन होता सभी के पास है मगर देता कोई नहीं “ याद आ रहा है। जी हाँ दोस्तों सच में कुछ लोगो के पास धन होते हुए भी वापस न मिलने के डर से लोग देते नहीं हालाँकि सब पैसा लेकर भागने वाले नहीं होते लेकिन कौन जाये रिस्क लेने।
अब आते हैं टॉपिक पे तो दोस्तों 30-40 हज़ार सैलरी वाला व्यक्ति अगर अपने फॅमिली के साथ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहता है तो महीने के अंत में उसे भी पैसे की तंगी आ ही जाती है। अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हैं तो Dhani Free Cashback Card आपके लिए ही बना है तो दोस्तों इस पोस्ट में हम Dhani Free Lifetime Cashback Card के बारे में बताएंगे इसलिए पोस्ट को ध्यान से आखरी तक पढ़िए।

Dhani Free Cashback Card क्या है?

यह Indiabulls Dhani द्वारा जारी एक EMI कार्ड है, Indiabulls Consumer Finance Limited भारत का सबसे तेज़ ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है। इस Card की खासियत ये है की इस कार्ड का इस्तेमाल आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं और आपके प्रत्येक खरीद पर आपको 2% का कैशबैक मिलता है बिना किसी लिमिट, शर्त और hidden Charges के। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह कार्ड 25 मिलियन भारतियों द्वारा Trusted है और 30 लाख से अधिक स्टोर इसके द्वारा रजिस्टर्ड हैं।

Dhani Lifetime Free Cashback Card के फायदे क्या हैं ?

Dhani Free Cashback Card | Dhani Free Cashback Card Kya Hai | Dhani Cashback Card | Dhani Card 2022
credit-cnva

Dhani Lifetime Free Cashback Card के निम्नलिखित फायदे हैं :

सभी प्रकार के लेन-देन पर 2% का कैशबैक
हर महीने 1250 रूपये तक कैशबैक
2 लाख का Accident Insurance
Dhani App के द्वारा Remotely Controlled
Dhani App से Card Limit को घटा-बढ़ा सकते हैं
फ्री डॉक्टर की सलाह
दवाओं पर 25% तक की छूट

Dhani Free Cashback Card कहाँ-कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं ?

भारत में 30 लाख से अधिक स्टोर्स पर इस कार्ड के द्वारा खरीदारी की जा सकती है और ये संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। Dhani Free Cashback Card के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, शॉपिंग, किराना स्टोर्स आदि जगहों से प्रत्येक खरीदारी पर 2% का कैशबैक मिलता है।

क्या Dhani App भारतीय है ?

मुख्यरूप से Dhani App, Indiabulls Group of Companies द्वारा संचालित किया जाता है जो की भारत में Housing Finance, Consumer Finance और Personal Finance जैसी तमाम Financial Services के साथ-साथ Real Estate, Pharmaceuticals जैसे अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय एक विविध वित्तीय कंपनी है। जिसके Founder और Chairman समीर गहलौत जी हैं और इसका मुख्यालय Gurgaon, India में है।

Dhani Free Cashback Card कैसे प्राप्त करें ?

सबसे पहले प्ले स्टोर से Dhani App डाउनलोड कीजिये। यहाँ से डाउनलोड कीजिये – Dhani App Download
फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कीजिये
इसके बाद 6 अंकों का पासवर्ड सेट कीजिये।
आपके नंबर पर एक OTP जायेगा उसे भरिये।
अब आपके सामने Free Cashback Card का बैनर दिखेगा उसपर ओके कीजिये।
अब सबसे निचे आने पर यदि आपके पास Promo Code है तो उसे Enter promo code here वाले बॉक्स में भरिये।
अन्यथा Get Free Card Now पर ओके कीजिये।
अब अपना पर्सनल डिटेल्स और पता भरिये।
अब Joining Fees का भुगतान कीजिये।
Order Your Card पर ओके कीजिये।

दोस्तों कुछ दिनों में Dhani Free Cashback Card आपके पते पर भेज दिया जायेगा।
दोस्तों इस पोस्ट पर मौजूद सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है हमारी साइट अथवा ओनर Dhani Cashback Card अथवा उससे जुड़े किसी भी ऑफर या दावे का सत्यापन नहीं करती। कृपया वित्तीय जोखिम से भरे लेन-देन अथवा निवेश में पैसा लगाने से पहले अच्छे से पड़ताल कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button