Devar Bhabhi : देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा काम कि देखकर रह जाओगे आप दंग

Devar Bhabhi
शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर आया तो दूल्हे के भाई ने अपनी भाभी से करदी ऐसी डिमांड जिसे सुनकर सभी परिवार वाले रह गए हैरान आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
माना जाता है कि देवर और भाभी के बीच बेहद ही प्यार रिश्ता होता है देवर अपनी भाभी को मां की तरह मानता है तो भाभी अपने देवर को बेटी की तरह।
हालांकि इस रिश्ते की शुरुआत तब होती है जब देवर का बड़ा भाई शादी करके दुल्हन को घर ले आता है उस वक्त देवर अपनी भाभी का ग्रैंड वेलकम करता है और पूरी कोशिश करता है कि उन्हें ससुराल आकर कोई भी कमी महसूस ना हो सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद है जिसमें देवर और भाभी एक साथ शादी में नाचते गाते नजर आते हैं लेकिन एक वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया
भाभी घर आई तो देवर ने रख दिया ऐसी डिमांड

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें कि दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ससुराल आता है और इस दौरान परिवार के सभी लोग मौजूद होते हैं द्वार पर खड़ी दुल्हन की एंट्री होने ही वाली होती है कि तभी देवर कुछ ऐसी डिमांड रख देता है
की सभी सोच में पड़ जाते हैं भाभी की एंट्री से पहले देवर ने कहा कि भाभी जब अपनी मां के साथ रो रही थी तो मैंने आंटी को प्रॉमिस किया था कि भाभी को घर जाकर जश्न मिलेगा भाभी को उनका लक्ष्मण जी और भरत जी मिलेगा यह सुनकर सामने मौजूद दुल्हन के ससुर जी ने कहा बेटा खुश रहो बहुत खुश रहो।

देवर ने अपनी भाभी से अभिमान रखी कि एक प्लेन व्हाइट t-shirt पर उनके पहले कदम चाहता है यह सुनकर भाभी इमोशनल हो गई टी-शर्ट पर कदम रखने के बाद उसके बड़े भाई ने उसे गले लगा लिया और फिर भाभी ने उसे खुशी से गले लगाकर शुक्रिया कहा भाभी ने इस वीडियो को शेयर करते हैं कैप्शन में लिखा बेस्ट देवर यश अर्जुन रावत भरत और सीता मोमेंट भैया अपने दिल तो दिल जीत लिया बेटे हो तो ऐसे हो भाई हो तो ऐसा सच में आपने आज समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण सेट किया है आपने मुझे प्रेरित किया और पूरे परिवार को सकारात्मक से भर दिया।
।
