Trending
Devar Bhabhi affair : देवर भाभी में थे अवैध समबन्ध पति की पता चला तो कुल्हाड़ी से पत्नी को उतरा मौत के घाट

Devar Bhabhi affair :झाँसी में नई प्रेमगंज इलाके में एक पति में अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो सामने आई चौकाने वाली बात आरोपी ने कहा की पत्नी का देवर के साथ अवैध सम्बन्ध इसीलिए पत्नी को मार डाला।
उत्तर प्रदेश की झाँसी में एक महिला की पति ने कुल्हाड़ी मार के हत्या कर दी दरसल मामला यह था की पत्नी का अपने ही देवर के साथ अफेयर चल रहा था महिला तीन बच्चो की माँ थी इसके बाद भी महिला ने अपने देवर के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना लिए थे जिसका पता पति की चलते ही पति गुस्से में तिलमिला उठा।
उसने इस बात पर पत्नी से झगड़ा भी किया पत्नी बोली के आगे से ऐसा नहीं होगा लेकिन पति उससे रोज़ झगड़ा करने लगा पत्नी भी झगड़ने लगी जिसके बाद पति ने बुधवार की रात को पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।