Devar Bhabhi Affair: देवर भाभी के बीच पति बन रहा था बाधक फिर दि ये दर्दनाक सजा भाभी के साथ करता था ये काम

Devar Bhabhi Affair: चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के लोडिया गांव में देवर भाभी के अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की हुई हत्या पत्नी ने ही देवर से कराई थी उसकी हत्या पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है
पुलिस द्वारा जब पत्नी सावित्री से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार लिया कि उसके देवर के साथ उसके संबंध थे इसकी जानकारी उसके पति को लग गई वह विरोध करने लगा था वह दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे जब बात नहीं बनी तो पति आलोक को रास्ते से हटाने की साजिश रची सावित्री ने बताया कि आलोक 10 दिन पूर्व रायपुर से लौटा था शनिवार को मिथिलेश भी गांव आ गया साजिश के तहत आलोक को साइकिल से मिथिलेश गांव से बाहर लेकर गया जहां उसने उसे शराब पिलाई शराब के नशे में धुत आलोक को बांस के डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला इसके बाद वह घर नहीं गया ।
हालांकि पुलिस ने सफलतापूर्वक इस मामले की जांच कर ली थी और दोनों आरोपियों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद इस मामले को सुलझाने वाली टीम को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा एसपी द्वारा की गई।