Trending

Crime News: डॉक्टर ने पहले पत्नी का गला घोंटा… बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

912006 murder

Crime News:महाराष्ट्र (Maharashtra Crime News) के पुणे (Pune) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुणे जिले की दौंड तहसील में मंगलवार को एक डॉक्टर ने पहले पूरे परिवार की हत्या की फिर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी. यह घटना वरवंड इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय पशु चिकित्सक ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की.

Devar Bhabhi Affair: 20 साल के जवान देवर ने भाभी को किया संतुष्ट, दोनों ने साथ में किया ये काम

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार मृतकों की पहचान डॉ अतुल दिवेकर (42), पल्लवी दिवेकर (39) और उनके बच्चों अद्वैत (9) और वेदांती (6) के रूप में हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डॉ. दिवेकर ने कथित तौर पर घर पर पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर बच्चों को अपने घर के पास एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि बाद में वह घर लौटा और फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पड़ोसी से हुआ प्यार 62 साल की महिला को, फिर कर दिया ये…Love Affair

पुलिस के मुताबिक दंपती के शव फंदे से लटके मिले. कथित तौर पर अतुल द्वारा छोड़े गए एक सुसाइड नोट में कहा गया है कि उसकी पत्नी की ‘यातना’ उसके कार्यों के पीछे का कारण थी. पुलिस मामले की और जांच कर रही है. अतुल दिवेकर पशु चिकित्सक थे और उनकी पत्नी टीचर थीं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली विवाद की वजह से झगड़ा हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button