क्यों बंद हो गया CID क्या बोले दया और ACP प्रादुयम्न। बच्चो में बेहद लोकप्रिय है CID .

CID पूरा देश जो कभी इस शो का दीवाना हुआ करता था आखिर क्या हुआ ऐसा जिसके चलते ये शो बंद हो गया जिससे प्रशंसक निराश हो गए। अब, मुंबई : सीआईडी टेलीविजन पर सबसे सफल शो में से एक था। वास्तव में, यह सबसे लंबा चलने वाला शो था। कुछ खबरों में ऐस अभी कहा जाता है की मेकर्स की शो वालो से बन नहीं रही थी इसीलिए ये शो बंद हो गया। आइए जानते है क्या है इस शो के बंद हो जाने की वजह।
दया ने बताई ये बात
दरसल शो में दया का किरदार निभा रहे दयानन्द शेट्टी ने बताया की एक दीन मुझे काल आया और डायरेक्टर ने कहा की हम हमेशा के लिए शो को बंद कर रहे है लेकिन इसमें मई एक्टर होने के नाते मै कुछ नहीं कर पाया क्योकि ये डिसीजन सिर्फ चैनल का और मेकर्स का होता है मुझे लगता है की मेकर्स और चैनल के बिच कुछ प्रॉब्लम होने के कारन ये शो बंद हो गया।
दूसरी तरफ जनता का कहना है की हम cid की पूरी टीम को मिस कर रहे है ,उस समय जो छोटे बच्चे हुआ करे थे वो अब बड़े हो गए है अब उन्हें इस शो की बहुत याद आती है। लेकिन अब ऐसा शो फिर से शरू नहीं हो सकता इस शो अब जनता नहीं सीख पाएगी।