Bollywood Gossips in Hindi आदिपुरुष के 7 ‘छपरी’ डायलॉग, सोशल मीडिया पर बटोर रहे सुर्खियां, मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे यूजर्स

Bollywood news:
Bollywood Gossips in Hindi: साउथ के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन (Kriti Sanon), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सनी सिंह स्टारर ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के बाद कई दर्शक इसे मॉडर्न रामायण कह रहे हैं. वहीं फिल्म देख चुके कई दर्शक सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के डायलॉग्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फिल्म में प्रभास की एक्टिंग तो बहुत अच्छी है, लेकिन वीएफएक्स और कई जगह पर डायलॉग काफी निराशाजनक हैं. फिल्म के कई डायलॉग्स पर यूजर्स ने नाराजगी भी जताई है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर फिल्म के डायलॉग्स की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मॉडर्न रामायण दिखाने के चक्कर में फैक्ट्स के साथ भी मेकर्स ने काफी छेड़छाड़ की है और फिल्म छपरी डायलॉग्स से भरी है. कई जगह ऐसा लगता है कि मेकर्स को शालीन भाषा का प्रयोग करना चाहिए था, लेकिन ‘बाप और लंगा लगा देंगे’ जैसे शब्द सुनकर नेटिजंस काफी निराश हैं. हम आपको ‘आदिपुरुष’ के कुछ ऐसे ही छपरी डायलॉग्स के बारे में बताएंगे, जिसने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है.